टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन की PCB से अनबन, छोड़ा पाकिस्तान टीम का साथ
24 days ago | 5 Views
पाकिस्तान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अप्रैल 2024 में कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन महज छह महीने में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बैटर और टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके कर्स्टन के कार्यकाल में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी, गैरी कर्स्टन और पीसीबी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक जबसे पीसीबी ने सिलेक्शन को लेकर हेड कोच के इंटरफेयरेंस को बंद किया है, तब से ही हेड कोच और पीसीबी के बीच अनबन चल रही है। गिलेस्पी ने भी इसको लेकर खुलकर अपनी निराशा जताई थी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे होम टेस्ट के दौरान गिलेस्पी ने कहा था कि मैं बस अब मैच डे एनालिस्ट रह गया हूं और इसके लिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।
कर्स्टन ने इसको लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह इन सब बातों से काफी ज्यादा निराश हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम के ऐलान में भी इसीलिए देरी हुई थी। पीसीबी की मौजूदा सिलेक्शन कमिटी में कोचों को साइडलाइन कर दिया गया है और यह बात कर्स्टन, गिलेस्पी किसी को भी पसंद नहीं आ रही है। पाकिस्तान ने जब इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाया, तो इसके बाद तीन महीने में तीसरी सिलेक्शन कमिटी का गठन किया गया। आकिब जावेद, अलीम दार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसका हिस्सा बने। टीम के सिलेक्शन से कोचों और कप्तान की मनमानी को एकदम से हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की इस सलाह से फॉर्म में लौट सकते हैं विराट कोहली, बोले- हम इसे छिपाना नहीं चाहते…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गैरीकर्स्टन # अलीमदार # जेसनगिलेस्पी