गैरी कर्स्टन दे सकते हैं पाकिस्तान के कोच के पद से इस्तीफा, खिलाड़ियों और बोर्ड से हुए मतभेद

गैरी कर्स्टन दे सकते हैं पाकिस्तान के कोच के पद से इस्तीफा, खिलाड़ियों और बोर्ड से हुए मतभेद

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस टूर से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मतभेद के चलते लिमिटेड ओवर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कर्स्टन पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं जाएंगे। बता दें, पाकिस्तान को इस दोनों टूर पर टीम को तीन मैच की वनडे के साथ इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ स्क्वॉड का ऐलान किया है। मगर इस ऐलान के एक दिन बाद गैरी कर्स्टन के इस्तीफे से जुड़ी खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गैरी कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद उभरे हैं, साथ ही कोचिंग स्टाफ के फैसलों को लेकर पीसीबी के साथ भी मतभेद हैं। कर्स्टन ने कथित तौर पर डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया था, जो कि पीसीबी की प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण तनाव पैदा हुआ। बोर्ड ने कथित तौर पर वैकल्पिक प्रस्ताव रखे, जो कर्स्टन को पसंद नहीं आए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ गैरी कर्स्टन का कार्यकाल इसी साल मई में शुरू हुआ। इस वर्ल्ड कप विनिंग कोच के अंडर भी पाकिस्तान कुछ कमाल नहीं कर पाया। टीम ने इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज गंवाई, वहीं वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई। पाकिस्तान को इस दौरान एसोसिएट टीम अमेरिका से भी हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब चार महीने से भी कम समय रह गया है और पाकिस्तान दो दशक से भी अधिक समय में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में गैरी कर्स्टन अगर इस्तीफा देते हैं तो पीसीबी को जल्द से जल्द नया कोच चुनना होगा।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी अस्थायी रूप से दोनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को इस पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। जावेद को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम की हालिया सफलता का श्रेय दिया जाता है, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

ये भी पढ़ें: हमारे बल्लेबाज तो...शमी को नहीं चुना जाना क्यों बड़ा झटका? ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने बताई ‘मन की बात’

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गैरीकर्स्टन     # आकिबजावेद     # पाकिस्तान    

trending

View More