गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान का कोच बनते ही क्लियर कर दिया अपना मकसद, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट में...

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान का कोच बनते ही क्लियर कर दिया अपना मकसद, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट में...

4 months ago | 27 Views

पीसीबी ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम को नया कोच नियुक्त किया है। कर्स्टन  2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के गेड कोच थे।  साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का बतौर कोच पाकिस्तान टीम के साथ पहला असाइंटमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा, जो जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेला जाएगा। कर्स्टन आईपीएल 2024 के बाद अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के मेंटोर और बैटिंग कोच हैं। कर्स्टन ने पाकिस्तान का कोच बनने के बाद अपना मकसद क्लियर कर दिया है। कर्स्टन ने कहा कि उनका लक्ष्य पाकिस्तान टीम को एकजुट करना है।

कर्स्टन ने कहा, ''सफेद गेंद क्रिकेट में पाकिस्तान की पुरुष राष्ट्रीय टीम के कोच की जिम्मेदारी मिलना और कुछ समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से लौटना एक बहुत सम्मान है। मैं इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के लिए सकारात्मक योगदान देना है।'' उन्होंने आगे कहा, ''क्रिकेट का एक खूबसूरत पहलू इसकी सार्वभौमिकता है। जब हम गेम पर चर्चा करते हैं तो सभी कल्चर में एक साझा समझ होती है। मेरा लक्ष्य पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम को एकजुट करना, एक समान उद्देश्य के लिए टैलेंट का इस्तेमाल करना और मैदान पर एकसाथ सफलता हासिल करना है।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच बनाया है। गिलेस्पी ने कहा कि मेरी क्षमताओं पर विश्वास करने और मुझे खेल के पारंपरिक प्रारूप में प्रतिभाशाली क्रिकेट टीमों में से एक को कोचिंग देने का सम्मान देने के लिए पीसीबी का आभारी हूं। समृद्ध विरासत और पैशनेट फैन बेस को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच होना एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है। मुझे यह फैक्ट भी पसंद है कि पाकिस्तान में बहुत प्रतिभा है। मुझे यह सोचना अच्छा लगता है कि मैं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में किसी तरह से मदद कर सकता हूं। मैं टेस्ट जीतना चाहता हूं और इसीलिए मैंने कोचिंग की जिम्मेदारी ली है। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के खिलाफ 200/3 का स्कोर बनाया

trending

View More