विराट कोहली की फॉर्म को लेकर और गरमाई गंभीर-पोंटिंग की जुबानी जंग, अब किसने उगला जहर?

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर और गरमाई गंभीर-पोंटिंग की जुबानी जंग, अब किसने उगला जहर?

1 month ago | 5 Views

कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए थे, जब इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका टका सा जवाब देते हुए पोंटिंग को खुलेआम खरी-खोटी सुना डाली। 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स अटेंड की और इस दौरान कई कड़े सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने पोंटिंग को भी सुना डाला, जिसका जवाब अब पोंटिंग ने दिया है।

पोंटिंग ने 7 न्यूज पर कहा, ‘मेरा कमेंट किसी तरह से भी ऐसा नहीं था कि मैं विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उन पर निशाना साध रहा था। विराट कोहली क्लास प्लेयर हैं, मैं गौतम गंभीर का रिऐक्शन पढ़कर थोड़ा हैरान रह गया। वह थोड़े ऐसे ही चिड़चिड़े कैरेक्टर वाले इंसान हैं। तो मुझे ज्यादा हैरानी नहीं है कि ऐसा कुछ उन्होंने कहा है।’

गौतम गंभीर से जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पूछा गया था कि विराट की फॉर्म को लेकर पोंटिंग के कमेंट पर वह क्या कहना चाहेंगे, तो इस पर गंभीर ने कहा था, ‘पोंटिंग को इंडियन क्रिकेट से क्या लेना-देना है, वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट पर ध्यान दें।’ भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत ज्यादा अहम है क्योंकि इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट डिसाइड करेगा कि क्या टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल मैच खेल पाएगी या नहीं।

भारतीय टीम को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा है, जिसके बाद से हेड कोच गौतम गंभीर भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। गंभीर के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम होने वाली है, क्योंकि अगर भारतीय टीम यहां असफल होती है, तो गंभीर के सिर पर भी तलवार लटक सकती है।

ये भी पढ़ें: फिर बदल गई India vs South Africa T20 मैच की टाइमिंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे LIVE Streaming

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विराटकोहली     # इंडिया     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More