गैबी लुईस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया अपना नाम, T20I में जड़ा दूसरा शतक, ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी

गैबी लुईस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया अपना नाम, T20I में जड़ा दूसरा शतक, ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी

4 months ago | 32 Views

आयरलैंड महिला टीम ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सात रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही आयरलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। आयरलैंड की गैबी लुईस ने इस मैच में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में दो या उससे अधिक शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गईं हैं। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 173 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

गैबी लुईस का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक था। इससे पहले उन्होंने जर्मनी के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे। आईसीसी के मुताबिक दाएं हाथ की यह खिलाड़ी अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो या अधिक शतक बनाने वाली 11 महिला खिलाड़ियों में से एक है।

तंजानिया की फातुमा किबासु और श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु दोनों ने तीन-तीन टी-20 शतक बनाए हैं, जबकि लुईस वेस्टइंडीज की जोड़ी डिएंड्रा डॉटिन-हेले मैथ्यूज, इंग्लैंड की डैनी व्याट, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और बेथ मूनी, युगांडा की प्रोस्कोविया अलाको, रोमानिया की रेबेका ब्लेक और संयुक्त अरब अमीरात की ईशा ओजा के साथ दो-दो शतक बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल हो गईं हैं।

गैबी लुईस ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (38) के साथ 119 रन की साझेदारी करके आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर सकी। आईसीसी के अनुसार, यह आयरलैंड की महिला क्रिकेट में श्रीलंका पर पहली जीत थी और इससे यूरोपीय टीम को टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर करने में मदद मिली, जिसके बाद शुक्रवार को बेलफास्ट में तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये काम करेंगे अरशद नदीम? हेड कोच ने बताई दिली ख्वाहिश, कहा- ओलंपिक के दौरान...

#     

trending

View More