गाबा टेस्ट: आकाश-बुमराह के 2 छक्कों ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 'नया जख्म', 77 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

गाबा टेस्ट: आकाश-बुमराह के 2 छक्कों ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 'नया जख्म', 77 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

1 day ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम फॉलोऑन टालने में कामयाब रही। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने गाबा में चौथे दिन मंगलवार को डटकर कंगारू गेंदबाजों का सामना किया और स्टंप्स के समय स्कोर 74.5 ओवर में 252/9 था। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रनों की दरकार थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन जुटाए थे। तेज गेंदबाज आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने भी बल्ले से छाप छोड़ी। आकाश 31 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, बुमराह 27 गेंदों में 10 रन बटोरकर नाबाद हैं। उन्होंने भी एक छक्का लगाया है।

आकाश-बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 'नया जख्म'

10वें नंबर पर उतरे बुमराह और 11वें नंबर पर खेलने आए आकाश के 2 छक्कों ने ऑस्ट्रेलिया को 'नया जख्म' दिया है। दोनों ने एक रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल, भारत के 10वें और 11वें नंबर के खिलाड़ी ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में छक्का मारा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं लेकिन यह नजारा 77 साल में अब जाकर देखने को मिला। बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस द्वारा डाले गए 68वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग लेग की दिशा में सिक्स ठोका। आकाश ने कमिंस के विरुद्ध 75वें ओवर में चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर हवाई फायर किया।

आकाश दीप के चौके से टला फॉलोऑन का खतरा

आकाश दीप ने 75वें ओवर की दूसरी गेंद पर गली के ऊपर से चौका लगाकर भारत से फॉलऑन का खतरा टाला। जैसे ही फॉलोऑन टला तो भारतीय ड्रैसिंग रूम की खुशी देखने लायक थी। विराट कोहली, हेड कोच गौतम गंभीर उछल पड़े। कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। मंगलवार को वर्षा बाधित मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत 84 रन जोड़े। ऑलाउंडर जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और एक सिक्स निकला। भारत की पहली पारी में कोहली समेत पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। रोहित ने 10 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने दिखाई जांबाजी, टल गया भारत से हार का खतरा!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी     # आकाशदीप     # जसप्रीतबुमराह    

trending

View More