GT vs PBKS Highlights: अय्यर के आते ही बदला पंजाब का भाग्य! गुजरात को दी 11 रनों से मात

GT vs PBKS Highlights: अय्यर के आते ही बदला पंजाब का भाग्य! गुजरात को दी 11 रनों से मात

3 days ago | 5 Views

आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात 5 विकेट पर 232 रन ही बना सका। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 74 रन बनाए। उनके अलावा बटलर ने 54 रनों की पारी खेली।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 97 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।

आईपीएल में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत किया। गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

पंजाब जीता.

पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी।

पंजाब की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रभासिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस 11 मैच खेल रही है।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11- शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में कूदे ये दो खिलाड़ी, पर्पल कैप अभी भी नूर अहमद के पास

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गुजरातटाइटंस     # औरपंजाबकिंग्स     # प्रियांशआर्य    

trending

View More