GT vs SRH: डेविड मिलर ने एमएस धोनी के धाकड़ क्लब में की एंट्री, IPL में ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

GT vs SRH: डेविड मिलर ने एमएस धोनी के धाकड़ क्लब में की एंट्री, IPL में ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

5 months ago | 14 Views

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रविवार को आईपीएल 2024 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। एसआरएच ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 163 रन का लक्ष्य रखा, जिसे जीटी ने पांच गेंद बाकी रहते चेज कर लिया। जीटी के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के ठोके। मिलर ने दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के एक धाकड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

दरअसल, मिलर आईपीएल में सफल रन चेज के दौरान एक हजार रन कंप्लीट करने वाले दूसरे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बन गए हैं। वह 1020 रन बना चुके हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ धोनी ने अंजाम दिया। धोनी के खाते में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज 1155 रन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान धोनी की मौजूदा सीजन में अभी तक बैटिंग नहीं आई है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने  970 रन बटोरे हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (924) चौथे पायदान पर हैं।

सफल आईपीएल रन चेज में मध्यक्रम बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन

1155 - एमएस धोनी
1020 - डेविड मिलर
970 - दिनेश कार्तिक
924 - यूसुफ पठान
901 - एब डेविलियर्स
837 - किरोन पोलार्ड

गौरतलब है कि चौथे नंबर पर उतरे मिलर ने एसआरएच के सामने दो अहम साझेदारियां कीं। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के मारे। सुदर्शन 17वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद, मिलर ने विजय शंकर के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 30 रन की अटूट पार्टनरशिप की। शंकर 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। मिलर ने छक्का लगाकर जीटी को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: dc vs csk: आज एमएस धोनी छक्का जड़कर करेंगे मैच फिनिश, माइकल हसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

trending

View More