GT vs MI: रोहित शर्मा को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी, हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते पर क्या बोले रॉबिन उथप्पा

GT vs MI: रोहित शर्मा को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी, हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते पर क्या बोले रॉबिन उथप्पा

5 months ago | 16 Views

गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को छह रनों से हराया। आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या, इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक पांड्या 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा थे, और इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटन्स का रुख कर लिया था। हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी छिन गई और हार्दिक को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बना दिया गया। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का ओपनिंग मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ही था, इस मैच में हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हुई। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह का हालांकि मानना है कि हार्दिक को कप्तानी में रोहित का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की केमिस्ट्री पर जियोसिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'इन दोनों को बातचीत करते देखना काफी एक्साइटिंग है। मुझे यकीन है कि मुंबई इंडियंस के फैन्स जो उन्हें कामयाब होते देखना चाहते हैं, उन्हें इन दोनों की बातचीत पसंद आएगी क्योंकि आप देख सकते हैं कि रोहित हार्दिक के साथ बातें कर रहे हैं और हार्दिक किसी ऐसे व्यक्ति की तरह सुन रहे हैं, जो समझ रहा है कि क्या कहा जा रहा है। मुझे लगता है कि यह अच्छी खबर है। मुझे लगता है कि इससे मुंबई इंडियंस को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इससे पता चलता है कि रोहित शर्मा कितने बेहतरीन इंसान हैं। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जो कुछ भी हुआ है, जो कुछ भी हमने सुना है, वह उनके लिए बहुत बढ़िया है। उनका ऐसा करना वाकई शानदार है।'

उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, 'आपको बुमराह के इस तरह से खेलते देखने की आदत हो जाती है। सिर्फ मुंबई इंडियंस के रंग में ही नहीं, बल्कि जिस भी टीम के लिए वह खेलते हैं, उसमें पूरी तरह रंग जाते हैं। वह हमेशा अपना काम करते रहते हैं, दिन-रात। मुझे लगता है कि एक तेज गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल गेंद यॉर्कर होती है और वह इसे ऐसे फेंकते हैं जैसे आप उन्हें रात में जगा दें और उन्हें इसे फेंकने के लिए कहें तो भी वह चूकेंगे नहीं। हम बुमराह से सामान्य तौर पर यही उम्मीद करते हैं।'

पार्थिव पटेल बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस की कमियों पर कहा, 'राशिद खान उस समय (अंत में) गेंदबाजी कर रहे थे और डॉट बॉल का दबाव बढ़ता जा रहा था और इसने उन्हें वो करने पर मजबूर कर दिया जो वे नहीं करना चाहते थे। मुझे लगता है कि यह मुंबई इंडियंस की कमी थी।'

ये भी पढ़ें: राशिद खान से डर गए थे हार्दिक पांड्या? इरफान पठान ने गिनाई mi के कप्तान की 2 बड़ी गलतियां

trending

View More