GT vs MI: तिलक वर्मा की गलती पर हार्दिक पांड्या ने डाला पर्दा! उनकी ये गलती बनी मुंबई इंडियंस की हार की वजह?

GT vs MI: तिलक वर्मा की गलती पर हार्दिक पांड्या ने डाला पर्दा! उनकी ये गलती बनी मुंबई इंडियंस की हार की वजह?

5 months ago | 17 Views

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को रविवार 24 मार्च की रात को आईपीएल 2024 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की इस हार की वजह कई हैं, मगर इनमें से एक है तिलक वर्मा का राशिद खान के ओवर में टिम डेविड को स्ट्राइक ना देना। आखिरी चार ओवर में जब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 39 रनों की दरकार थी तो गेंदबाजी करने राशिद खान आए थे। राशिद ने 17वें ओवर टिम डेविड को बचाने के प्रयास में तिलक वर्मा उन्हें स्ट्राइक ही नहीं दे रहे थे। जब इस बारे में कप्तान हार्दिक पांड्या से पूछा गया तो उन्होंने अपने खिलाड़ी की गलती पर पर्दा डाल दिया।

राशिद खान के खिलाफ टिम डेविड का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। जीटी के खिलाफ इस मैच से पहले आईपीएल में डेविड ने राशिद की 8 गेंदों का सामना किया था जिसमें वह 2 बार आउट हुए थे। ऐसे में तिलक वर्मा टिम डेविड को राशिद खान के ओवर में स्ट्राइक से दूर ही रखना चाहते थे।

17वें ओवर की पहली दो गेंदें तो टिम डेविड ने ही खेली जिस पर उन्होंने एक रन बनाया। तीसरी गेंद और चौथी गेंद पर तिलक वर्मा के पास एक रन लेने का मौका था, मगर टिम डेविड को बचाने के चक्कर में उन्होंने वह रन नहीं लिया। पांचवी गेंद पर जब वह बड़ा शॉट लगाने से चूके तो उन्हें मजबूरन एक रन लेना पड़ा और स्ट्राइक पर टिम डेविड आ गए। हालांकि डेविड ओवर में आउट नहीं हुए, उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना विकेट बचाया।

राशिद खान के इस ओवर में मात्र 3 ही रन आए थे, जिसके बाद एमआई को 18 गेंदों पर 36 रन चाहिए थे। यहां मोमेंटम गुजरात टाइटंस की तरफ शिफ्ट हुआ और मेजबान टीम ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। 18वें ओवर में टिम डेविड बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। 

मैच के बाद हार्दिक पांड्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उस समय तिलक को लगा होगा कि ऐसा करना सही है। मैं उसका पूरा समर्थन करता हूं, कोई मुद्दा नहीं, अभी 13 गेम बाकी हैं।'

में किफायती गेंदबाजी कर मात्र 3 ही रन खर्च किए। इस ओवर के बाद दबाव पूरी तरह से एमआई के ऊपर आ गया था।

ये भी पढ़ें: gt vs mi मैच के बाद जय शाह ने की ईशान किशन से बात, क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बनेगी बात?

trending

View More