GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर किसका चलेगा सिक्का, बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए

GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर किसका चलेगा सिक्का, बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए

5 months ago | 11 Views

GT vs DC Pitch Report- आईपीएल 2024 के 31 मैच खेले जा चुके हैं और इस सीजन तमाम रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। आज का आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी, जिनके लिए जीतना जरूरी है। खासकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए, जो 6 मैचों में 2 मैच ही जीत सकी है। गुजरात की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक और मैच जीतकर टॉप 4 में जगह पाने की तलाश में होगी। ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन ये मैच शायद हाई स्कोरिंग नहीं होगा। ऐसे में आइए जानिए जीटी वर्सेस डीसी मैच में क्या कुछ होने की संभावना है और अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट क्या कहती है। 

जीटी वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के 3 मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए हैं। तीनों ही मैचों में चेज करते हुए जीत मिली है। हालांकि, एक ही मैच हाई स्कोरिंग हुआ है, जबकि दो मैच 160 प्लस वाले रहे हैं। मेजबान गुजरात टाइटन्स ने दो मुकाबले यहां जीते हैं, लेकिन पिछले मैच में पंजाब से उनको आखिरी गेंद पर हार मिली थी। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच तो यहां देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि गर्मी भी काफी रहने वाली है। वैसे भी इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 172 है और दूसरी पारी का स्कोर 160 से कम है तो यहां टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनना चाहेंगी, लेकिन इस साल के ट्रेंड को देखते हुए पहले गेंदबाजी करेंगी।  

पेसर्स के लिए फायदे का सौदा

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ग्राउंड काफी बड़ा है, लेकिन स्पिनर फिर भी यहां ज्यादा फायदे में नहीं रहते हैं। अगर आपके पास अनुभव तो आप बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। आंकड़ों की मानें तो 66 फीसदी विकेट यहां तेज गेंदबाजों को मिलते हैं, जबकि आईपीएल में यहां स्पिनरों को 34 फीसदी विकेट ही मिलते हैं। आईपीएल के इतिहास में यहां 30 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में 214 विकेट तेज गेंदबाजों को और 111 विकेट स्पिनरों को मिले हैं। 

जीटी वर्सेस डीसी हेड टू हेड

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम नई है तो दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनकी राइवलरी पुरानी नहीं हो सकती। सिर्फ तीन ही मैच इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में खेले गए हैं। इनमें से दो मुकाबले गुजरात की टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच दिल्ली की टीम जीतने में सफल हुई है। यही कारण है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच दिलचस्प होगा, क्योंकि दिल्ली की टीम गुजरात से हिसाब बराबर करने उतरेगी।  

ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने शतक जड़कर मैच फिनिश किया और फिर लिया ms धोनी और विराट कोहली का नाम, जानिए क्यों किया ऐसा?

trending

View More