विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक...टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों का IPL लीग स्टेज में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें

विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक...टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों का IPL लीग स्टेज में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें

4 months ago | 26 Views

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ने के साथ लीग स्टेज का अंत हो गया है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारो टीमों - कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु- का नाम साफ होने के साथ नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल भी सामना आ गया है। क्वालीफायर-1 में केकेआर का सामना एसआरएच से होगा, वहीं एलिमिनेटर में आरआर और आरसीबी की भिंड़ंत होगी। क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट हासिल करेगी, वहीं हारने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा। इसके बाद इनमें से कोई एक टीम फाइनल में एंट्री लेगी।

IPL 2024: क्या RCB जीत पाएगा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच? जानें आकाश चोपड़ा ने क्या की है भविष्यवाणी

आईपीएल 2024 लीग स्टेज खत्म होने के बाद फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहा है। तो आइए बिना किसी देरी के सभी 15 खिलाड़ियों के आईपीएल लीग स्टेज के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं-

T20 वर्ल्ड कप के लिए इन 2 तूफानी खिलाड़ियों को अपने साथ ले जा सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम, सामने आई रिपोर्ट

रोहित शर्मा (कप्तान)- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 32 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन निकले। हिटमैन का सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा, हालांकि लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेल फैंस को राहत की सांस दी।

यशस्वी जायसवाल- रोहित शर्मा के साथी सलामी बल्लेबाज का भी सीजन मिला-जुला रहा है। यशस्वी ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैचों में 348 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ रहा है ये भारतीय, हरभजन सिंह बोले- जल्द ही होगी एंट्री

विराट कोहली- विराट कोहली के बल्ले ने आईपीएल 2024 लीग स्टेज में खूब तबाही मचाई। उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट और 64 की औसत के साथ 708 रन बनाए। कोहली लीग स्टेज में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 700 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे, वहीं दूसरा कोई और बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में 600 रन भी नहीं बना पाया है। कोहली के बल्ले से इस सीजन एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

सूर्यकुमार यादव- इस नंबर-1 T20I बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2024 का सीजन ठीक-ठाक रहा। चोट के चलते शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बावजूद सूर्या ने 11 मुकाबलों में 345 रन बनाए, जिसमें एक धुआंधार शतक भी शामिल है। हालांकि इस दौरान वह तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

ऋषभ पंत- कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी ऋषभ पंत के लिए काफी अच्छी रही। उन्होंने लीग स्टेज में खेले 13 मुकाबलों में 446 रन बनाए। बैन के चक्कर में पंत आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने उन पर एक मैच का बैन लगाया था।

क्या IPl 2024 प्लेऑफ में केकेआर को खलेगी फिलिप सॉल्ट की कमी? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2024 का यह सीजन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। सैमसन के बल्ले से लीग स्टेज में 14 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 504 रन निकले हैं। यह उनके आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में सैमसन और टीम लय खो बैठी है।

हार्दिक पांड्या- भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्याके लिए आईपीएल 2024 का यह सीजन किसी भी तरीके से खास नहीं रहा है। ना तो वह कप्तानी में कुछ कर पाए और ना ही बैटिंग और बॉलिंग में। एमआई 14 में से 10 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही। हार्दिक के बल्ले से इस सीजन 14 मैचों में मात्र 216 रन निकले और इस दौरान उन्होंने 11 ही विकेट चटकाए। वह इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

शिवम दुबे- बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में कुल 396 रन बनाए। सीजन का पहला हाफ उनके लिए शानदार रहा था, जिसके दम पर वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, मगर टीम में चयन के बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

T20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकता है ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में सेटल होने का है प्लान

रविंद्र जडेजा- बाएं हाथ के इस स्टार ऑलराउंडर का भी यह सीजन अच्छा नहीं रहा। जड्डू के बल्ले से आईपीएल 2024 में 267 रन ही निकले, वहीं उनके हाथ इस दौरान 8 विकेट लगे। आईपीएल में उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं।

अक्षर पटेल- बाएं हाथ का इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैचों में 235 रन बनाने के साथ 11 विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव- इस चाइनामैन गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए। टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप की भूमिका भारतीय टीम में अहम होगी।

युजवेंद्र चहल- लीग स्टेज के पहले हाफ में शिवम दुबे की तरह युजवेंद्र चहल भी गरजे, मगर सिलेक्शन के बाद चहल के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली। इस लेग स्पिनर ने लीग स्टेज का अंत 13 मैचों में 17 विकेट के साथ किया। उम्मीद करते हैं कि प्लेऑफ में चहल वापस लय पकड़ें।

विराट कोहली के साथ रूम शेयर करने से लेकर धोनी के विकेट तक...स्वप्निल सिंह की कहानी आपको भी कर देगी इमोशनल

जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 20 विकेट लेकर कहर बरबाया। एमआई ने सीजन के आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया था, मगर बूम-बूम को सीजन का आखिरी मैच खेलने का मौका मिलता तो शायद उनके सिर पर्पल कैप होती।

मोहम्मद सिराज- दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए आईपीएल 2024 का यह सीजन एकदम फीका रहा है। लीग स्टेज में खेले 13 मैचों में सिराज के हाथ 13 ही विकेट लगे हैं। उम्मीद है सिराज प्लेऑफ में फॉर्म में वापसी करेंगे।

अर्शदीप सिंह- भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल बाएं हाथ के एकमात्र तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19 विकेट के साथ लीग स्टेज का अंत किया। वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह के साथ टॉप-5 में रहे।

ये भी पढ़ें: t20 वर्ल्ड कप के लिए इन 2 तूफानी खिलाड़ियों को अपने साथ ले जा सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम, सामने आई रिपोर्ट

trending

View More