विराट कोहली, एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, किस क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स? देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली, एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, किस क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स? देखें पूरी लिस्ट

2 months ago | 20 Views

बात चाहे क्रिकेट फील्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने की हो या फिर मैदान के बाहर धमाल मचाने की भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक इंज्वॉय कर रहे विराट कोहली वित्तीय वर्ष 2023-24 में टैक्स भरने को लेकर चर्चा में हैं। विराट कोहली एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 66 करोड़ का टैक्स भरा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज में शाहरुख खान, थालापति विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के बाद 5वें पायदान पर हैं। कोहली के क्रिकेट के अलावा की इनकम के कई जरिए हैं। 

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और हार्दिक पांड्या टॉप-5 में हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है।

एमएस धोनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विराट कोहली के बाद सबसे अधिक 38 करोड़ का टैक्स भरा है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़, सौरव गांगुली ने 23 करोड़ और हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ का टैक्स भरा है।

इस लिस्ट में ऋषभ पंत 10 करोड़ के टैक्स के साथ 6ठे पायदान पर हैं।

बात वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टेक्स चुकाने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की करें तो किंग खान 92 करोड़ के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं। उनके अलावा साउथ के एक्टर थालापति विजय 80 करोड़ के टैक्स के साथ दूसरे, सलमान खान 75 करोड़ के टैक्स के साथ तीसरे और अमिताभ बच्चन 71 करोड़ के टैक्स के साथ चौथे पायदान पर हैं।

सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज-

शाहरुख खान - 92 करोड़ रुपये

थालापति विजय - 80 करोड़ रुपये

सलमान खान - 75 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्‍चन - 71 करोड़ रुपये

विराट कोहली - 66 करोड़ रुपये

अजय देवगन - 42 करोड़ रुपये

एमएस धोनी - 38 करोड़ रुपये

सचिन तेंदुलकर - 28 करोड़ रुपये

ऋतिक रोशन - 28 करोड़ रुपये

कपिल शर्मा - 26 करोड़ रुपये

सौरव गांगुली - 23 करोड़ रुपये

करीना कपूर - 20 करोड़ रुपये

शाहिद कपूर - 14 करोड़ रुपये

मोहनलाल - 14 करोड़ रुपये

अल्‍लू अर्जुन - 14 करोड़ रुपये

हार्दिक पांड्या - 13 करोड़ रुपये

कियारा आडवाणी - 12 करोड़ रुपये

कटरीना कैफ - 11 करोड़ रुपये

पंकज त्रिपाठी - 11 करोड़ रुपये

आमिर खान - 10 करोड़ रुपये

ऋषभ पंत - 10 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: ईशान किशन और ये दो भारतीय हुए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर से बाहर, संजू सैमसन की चमकी किस्मत

#     

trending

View More