रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर विराट कोहली की फॉर्म तक...गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर विराट कोहली की फॉर्म तक...गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुश्किल सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में उपलब्धता से लेकर उनके बैकअप ऑप्शन और विराट कोहली की फॉर्म पर खुलकर बात की। बता दें, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वह सीरीज का पहला मैच मिस करते हैं। गौतम गंभीर ने इस दौरान यह भी बताया कि अगर रोहित शर्मा पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा। आइए गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी 5 बड़ी बातों पर एक नजर डालते हैं-

रोहित शर्मा की उपलब्धता पर संश्य बरकरार

गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहला ही सवाल रोहित शर्मा की उपलब्धता पर पूछा गया था, भारतीय कोच ने कहा कि अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं। हालांकि उन्होंने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले जरूर इसका जवाब उन्हें मिल जाएगा।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग

गौतम गंभीर ने बताया कि अभिमन्यु ईश्वरन के साथ केएल राहुल रोहित शर्मा के बैकअप के रूप में उपलब्ध रहेंगे। वहीं जब उनसे केएल राहुल से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में यह बता दिया कि राहुल ही रोहित शर्मा की जगह पर्थ में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगज करते हुए नजर आएंगे। गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं - इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है और वह वनडे मैचों में खेलते हैं - कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं और अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो वह विकल्पों में से एक हैं।

रोहित और कोहली की खराब फॉर्म पर क्या बोले कोच?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भारत के ये दो सीनियर खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गौतम गंभीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, रोहित और विराट के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है।

रोहित शर्मा की जगह कौन होगा कप्तान

गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब यह पूछा गया कि रोहित शर्मा अगर पहला मैच नहीं खेलते तो उनकी जगह कौन टीम की अगुवाई करेगा तो उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान है तो जाहिर तौर पर वो ही टीम के कप्तान होंगे।

गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा था, मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढा, इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाए, यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है. दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों। गंभीर ने पोंटिंग के इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के पहले बैच ने भरी उड़ान, नहीं नजर आए रोहित-कोहली और गंभीर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # विराटकोहली     # गौतमगंभीर    

trending

View More