दोस्त बाहर चले गए और...T20 WC 2024 फाइनल में एमएस धोनी की थी सिट्टी-पिट्टी गुम, खुद खोला राज
1 month ago | 5 Views
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के दौरान सिट्टी-पिट्टी गुम थी। साउथ अफ्रीकी टीम जब 177 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो धोनी नर्वस थे। माही ने खुद यह राज खोला है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा अंजाम दिया। भारत ने रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी। एक समय मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन आखिरी 5 ओवरों में बाजी पलट गई। साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रनों की दरकार थी, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भारत ने साल 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।
दरअसल, तन्मय भट्ट ने एक इवेंट में धोनी से सवाल पूछा, ''इस बार का टी20 वर्ल्ड कप आप कहां देख रहे थे? क्या आपने भी हमारी तरह 15वें ओवर में टीवी बंद कर दिया था?'' धोनी ने जवाब में कहा, ''नहीं, मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर देख रहा था। दूसरी पारी चलने लगी तो ज्यादातर दोस्त बाहर चले गए। मैं अकेला रह गया था। उन्होंने कहा कि अब खत्म हो गया है, चलो हमारे साथ। मैंने कहा कि मैच जब तक पूरा नहीं होता है तब तक खत्म नहीं होता। उनमें से किसी को यकीन नहीं हुआ। मैं भी पसोपेश में था क्योंकि आप टीम को जीतते हुए देखा चाहते हैं। लेकिन मन में अंदर चल रहा होता है कि यार अभी क्या होना चाहिए?''
धोनी ने आगे कहा, ''हमने क्रिकेट में ऐसा देखा है कि प्रेशर जब जोर का पड़ता है तो कुछ भी हो सकता है। ऐसा समय आया, जब उनके बल्लेबाज (साउथ अफ्रीका) लड़खड़ाने लगे। जब बहुत कुछ दांव पर होता है और बड़ा मैच होता है तो आपको चांस मिलता है। आपको उस मौके को ज्यादा से ज्यादा भुनाना होता है। मुझे लगता है कि हम उसे भुनाने में सफल रहे और इसीलिए ट्रॉफी जीती। जो खिलाड़ी मैदान पर थे, उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया, उसी तरह की एनर्जी, मोटिवेशन और यकीन की जरूरत होती है, भले ही नतीजा कुछ भी हो। खिलाड़ियों ने रिजल्ट मिलने तक ऐसा ही एटीट्यूड दिखाया।''
फाइनल में साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (27 गेंदों में 52) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने डेविड मिलर (17 गेंदों में 21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। दोनों जब तक क्रीज पर थे, भारतीय खेमा और फैंस बहुत टेंशन में था। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में क्लासेन को आउट कर भारत को राहत दी। हार्दिक ने अंतिम ओवर में 16 रन डिफेंड किए। 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका। साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बटोरे और भारत ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप धोनी की अगुवाई में 2007 में जीता था।
ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट: रोहित ब्रिगेड को बचानी है 69 साल की लाज, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 359 रनों का टारगेट