अस्पताल से घर लौटे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, लोगों से की ये अपील; हो सकते हैं बेघर
8 days ago | 5 Views
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भारत की तरफ से 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले 52 वर्षीय कांबली को मूत्र संक्रमण और मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत के बाद 21 दिसंबर को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद करीब 10 दिन तक उनका इलाज चला और बुधवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं विनोद कांबली आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह महीनों से उनके पास फोन नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विनोद कांबली अस्पताल से बाहर निकलते हुए काफी इमोशनल दिखे और भारत की नई वनडे जर्सी पहने हुए नजर आए। इस दौरान उनके शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बैटिंग करते हुए कुछ शॉट भी खेला।
विनोद कांबली ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा, ''डॉक्टर ने मुझे फिट कर दिया है और मैंने कहा था कि मैं वापस तब आऊंगा जब मैं फिट रहूंगा। मैं शिवाजी पार्क में लोगों को दिखा दूंगा कि मैं विनोद कांबली क्रिकेट नहीं छोड़ूंगा। इन लोगों ने मुझे अच्छी क्रिकेट प्रैक्टिस दी है। मैंने सिर्फ चौके और छक्के जड़े। नए साल को मनाओ और शराब मत पीओ।''
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह महीनों से उनके पास फोन नहीं है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पंद्रह हजार रुपये रिपेयर फीस नहीं चुका पाने के कारण एक दुकानदार ने उनका आईफोन छीन लिया था। कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने कहा कि उनकी हाउसिंग सोसायटी उनसे 18 लाख रुपए का रखरखाव शुल्क बकाया मांग रही है और इस कारण उन्हें अपना मकान खोना पड़ सकता है।
इससे पहले सोमवार को विनोद कांबली का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अस्पताल में कांबली को पूरे जोश के साथ नाचते हुए दिखे। कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 52 साल का यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर दिखाई दिया। उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को हाथ पकड़कर रोकते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल ने असंभव को किया संभव, बाउंड्री के पार जाकर पकड़ा गजब का कैच; क्या आपने देखा वीडियो?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विनोद कांबली # सचिन तेंदुलकर