पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर उठाए सवाल, कहा- उसे नहीं आता है
2 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी के अलावा अन्य खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कई कड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि गंभीर को कोचिंग की कला नहीं आती।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''गौतम गंभीर को कोचिंग की कला नहीं आती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई लेकिन टी20 क्रिकेट में ज्यादा कोचिंग की जरुरत नहीं होती। टेस्ट मैच में कोच की भी परीक्षा होती है- मैदान के बाहर बैठकर कोच क्या सोच रहा है और क्या प्लान बना रहा है।''
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा की रिपोर्ट के सवाल पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी रिपोर्ट का जवाब देने की आवश्यकता है स्पष्ट रूप से मैं बस इतना ही कह सकता हूं। अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना चाहते हैं तो ईमानदारी बेहद जरूरी है।”
गंभीर ने रोहित शर्मा के ना होने सवाल के जवाब में कहा , “मुख्य कोच यहां हैं। इतना काफी है। रोहित के साथ सब कुछ ठीक है लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि भारत के कप्तान शुक्रवार की एकादश का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने कहा किहम विकेट को देखेंगे और कल टीम को अंतिम रूप दिया जायेगा।”
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतम गंभीर # बासित अली # क्रिकेट