पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की तारीफों के बांधे पुल, एबी डिविलियर्स से की तुलना

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की तारीफों के बांधे पुल, एबी डिविलियर्स से की तुलना

3 months ago | 26 Views

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सूर्यकुमार ने 28 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव को भारतीय पारी के 17वें ओवर में फजलहक फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया। भारत का दूसरा बांग्लादेश से है, जोकि अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में 28 रन से हार गई है। आईसीसी द्वारा शेयर वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, ''वह उन कुछ लोगों में से एक है जो 360 डिग्री तक जा सकता है और ग्राउंड के उन हिस्सों पर अटैक कर सकता है, जहां मारना आसान नहीं है। जैसा कि एबी डिविलियर्स करते हैं। वह गेंदों को असामान्य स्थिति में मारता है और कई गेंदबाजों को भ्रमित करता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है। बॉलरों को छकाने की उनके पास क्षमता है।''

क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, टी20 विश्व कप में निकोलस पूरन बनें 'सिक्सर किंग'

उन्होंने आगे कहा, ''वह ऐसी स्थिति में आ जाता है, जहां वह गेंदबाजों को अपने ऊपर गेंदबाजी करने के लिए मजबूर कर देता है और यही बात उसे विशेष बनाती है।'' भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: किसने बनाया उसे कप्तान...बाबर आजम पर खूब बरसे शोएब अख्तर; पीसीबी को भी जमकर सुनाया

#     

trending

View More