पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दी दमदार सलाह, खराब फॉर्म से मिल जाएगा छुटकारा
4 hours ago | 5 Views
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में दो मैचों में वह ज्यादा देर तक क्रीज पर भी टिक नहीं सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित ने तीसरा मैच खत्म होने के बाद खुद स्वीकार किया था कि वह गलती कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि वह अगले मैचों में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहना चाहेंगे। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित को अंतिम-दो मैचों में अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत में ही थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में वापसी की। रोहित ने दो मैचों में 19 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने केएल राहुल के लिए अपनी जगह छोड़ दी, जोकि इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित की बैटिंग पोजिशन के बारे में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि वह उन्हें पारी की शुरुआत करते हुए देखना पसंद करते, लेकिन अब केएल राहुल ने शीर्ष स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें उस स्थान पर खेलना जारी रखना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) समीक्षा पर शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं रोहित शर्मा को अच्छा करते हुए देखना चाहूंगा। उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव होना चाहिए क्योंकि वह अब भी इस छठे नंबर पर बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ’’
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे अपनी मानसिकता में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि वह मैदान पर जाकर विपक्षी टीम पर आक्रमण करे और किसी और चीज की चिंता नहीं करे। ’’
शास्त्री को लगता है कि रोहित को रक्षात्मक मानसिकता से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप उनसे बस यही चीज नहीं चाहते कि उनके मन में दो तरह के विचार रहें कि उन्हें बचाव करना है या आक्रमण करना है। मुझे लगता है कि उन्हें आक्रमण करना चाहिए। उन्हें इस नंबर पर विपक्षी टीम पर आक्रमण करना चाहिए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि अगर वह पहले 10-15 मिनट तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वह अपना स्वाभाविक खेल क्यों नहीं खेलते? और प्रतिद्वंद्वी टीम पर आक्रमण करें। ’’
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का 'सिरदर्द' होने वाला है गायब, ट्रैविस हेड को ये 'हथियार' करेगा ढेर; आकाश दीप ने दिया हिंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # सचिन तेंदुलकर