
पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने हैरी ब्रूक को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया, आकंड़ों से की तुलना
2 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक की महान सचिन तेंदुलकर से तुलना की है। उन्होंने हैरी ब्रूक के इंटरनेशनल करियर में दमदार शुरुआत की तारीफ की है। उनका मानना है कि ब्रूक का शुरुआती प्रभाव उसी स्तर पर तेंदुलकर से अधिक रहा है।
भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के लिए अपने कॉलम में लिखा, ''हैरी ब्रूक, एक ऐसा उभरता हुआ बल्लेबाज, जिसके प्रदर्शन और अप्रोच की तुलना मैं दिग्गज सचिन तेंदुलकर से करता हूं। देखा जाये तो ब्रूक के शुरुआती करियर के आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने उसी स्तर पर प्रभाव के मामले में भारतीय दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया होगा।''
ब्रूक ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। उसके बाद से उन्होंने 24 मैचों में 2281 रन बनाये हैं। उनका औसत 58.48 का रहा है। ब्रूक ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। चैपल ने बताया कि दोनों बल्लेबाजों के शुरुआती 15 टेस्ट मैचों की तुलना करें तो सचिन ने 40 के नीचे के औसत से 837 रन बनाये थे, जबकि ब्रूक ने 60 के करीब औसत से 1378 रन बनाये हैं। चैपल ने कहा, "सच कहूं तो सचिन तब काफी युवा थे, जबकि ब्रूक 20 के आसपास हैं।"
चैपल ने ब्रूक के अप्रोच की भी प्रशंसा की है। तेंदुलकर के पास प्रतिभा थी कि वह गेंदबाज की गति का अपने फायदे के लिए उपयोग करने में माहिर थे। जिससे वे विकेट के दोनों ओर काफी रन बना सकते थे। ब्रूक शारीरिक रूप से अधिक शक्तिशाली खिलाड़ी हैं, उनके पास भी फील्ड को भेदने की आश्चर्यजनक रूप से समान क्षमता है।''
ये भी पढ़ें: BGT के बाद BBL में गरजा स्टीव स्मिथ का बल्ला; शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक; IPL में नहीं मिला कोई खरीददार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!