पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने इस खिलाड़ी बताया हार का गुनहगार, बोले- अच्छा होता कि आप आउट हो जाते

पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने इस खिलाड़ी बताया हार का गुनहगार, बोले- अच्छा होता कि आप आउट हो जाते

3 months ago | 24 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और सलीम मलिक ने टीम की हार के कारणों का विश्लेषण करते हुए एक खिलाड़ी को इसका जिम्मेदार ठहराया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि इमाद वसीम हैं। ऑलराउंडर इमाद वसीम को आजम खान की जगह इस मैच में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में कोई मदद टीम की नहीं की। सलीम मलिक और इंजमाम का कहना है कि उन्होंने ही पाकिस्तान को दबाव में डालने का काम किया, क्योंकि उनकी वजह से ही रन रेट बढ़ा और 120 रनों का टारगेट भी टीम से चेज नहीं हुआ। 

इंजमाम उल हक ने 24 न्यूज पर कहा, "आपको 13 ओवर के बाद भी करीब 6 के रन रेट से रन करने थे। इस जीत का क्रेडिट भारत को नहीं मिलना चाहिए, बल्कि ये पाकिस्तान का फॉल्ट है। इमाद वसीम विकेट पर खड़े थे, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी नहीं ली कि वे बड़े शॉट लगाएं, भले ही आउट हो जाएं। आपसे हिट नहीं लग रही तो आप आउट होकर जा सकते हो। बाकी बल्लेबाज हिट कर सकते थे, क्योंकि नसीम शाह ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए थे। इमाद की ओर से कोई एफर्ट ही नजर नहीं आ रही थी। विकेट भी अच्छा था। आप हिट कर सकते थे।" इंजी ने आगे कहा था कि आप किसी को आलोचना मत करो, मुंह बंद रखो।

सलीम मलिक ने इमाद को लेकर कहा, "इंजी(इंजमाम उल हक) ने भले ही इमाद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन मैं कहूंगा कि उन्हीं की वजह से रन रेट बढ़ा, क्योंकि उन्होंने खुद ये सुनिश्चित किया था कि वे विकेट पर रहेंगे और रन रेट को बढ़ने देंगे। एक बल्लेबाज के तौर पर आपकी जिम्मेदारी है कि आप हिट लगाएं और अगर हिट नहीं लग रही तो आप कोशिश करें और ये भी ना हो तो आउट हो जाएं, ताकि अन्य बल्लेबाज आकर रन बना सकें। उन्होंने कई ओवर बिगाड़े और आखिरी गेंदों पर रन लिए। इंजी ने कहा था कि किसी की आलोचना मत करो, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि शादाब को पहले आना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे।"

ये भी पढ़ें: ind vs pak match: पाकिस्तान की हार के बाद सिसक-सिसककर रोने लगे नसीम शाह, video एक बार देखकर नहीं भरेगा मन

trending

View More