मोहम्मद शमी के बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर का पलटवार, बोले-‘365 में से 300 दिन रोना पड़ेगा’

मोहम्मद शमी के बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर का पलटवार, बोले-‘365 में से 300 दिन रोना पड़ेगा’

5 months ago | 41 Views

पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. विवाद तब शुरू हुआ जब इंजमाम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर बॉल टेंपरिंग के बेबुनियाद आरोप लगाए. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने इंजमाम को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद अब इस मामले में जुबानी जंग शुरू हो गई है. अब इस विवाद में एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कूद पड़े हैं. जिन्होंने शमी पर पलटवार किया है.

'अभद्र भाषा का प्रयोग न करें'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर आपको इंजमाम की बात बुरी लगी है तो आप उसे शब्दों में बयां कर सकते थे, लेकिन आपको इस कार्टून जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वह बहुत वरिष्ठ हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. यदि आप अपने वरिष्ठों का सम्मान नहीं करते हैं, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा, आप केवल 65 दिन खुश रहेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया ऐसा न करें।

पॉडकास्ट के दौरान शमी ने बड़ी बात कही

कुछ दिन पहले मोहम्मद शमी शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बोलने आए थे. इस बीच शमी ने कहा कि पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं रहते. ये लोग कभी कहते हैं कि हमने गेंद से छेड़छाड़ की है, कभी कहते हैं कि गेंद चिप लगी हुई है. अगर भविष्य में मुझे कभी मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से गेंद को फाड़ दूंगा और सबको दिखा दूंगा कि गेंद के अंदर कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: ind vs sl: श्रीलंका पहुंच बिना ब्रेक लिए प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, पुराने रंग में दिखे हार्दिक पांड्या- video

# MohammadShami     # ArshdeepSingh     # T20WorldCup    

trending

View More