दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय भारद्वाज, RCB में निभाई थी कोच की भूमिका
2 months ago | 5 Views
भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय भारद्वाज आईपीएल 2025 नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं। दिल्ली में विजय टैलेंट स्काउट विंग के प्रमुख के रूप में शामिल हुए हैं। आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजी की तरह दिल्ली भी फ्रेंचाइजी में काफी बदलाव कर रही है और अब भारद्वाज दिल्ली के लिए पूरे साल संभावित खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे। आगामी सप्ताह में फ्रेंचाइजी ट्रायल आयोजित करवाने वाली है और वहां पर विजय भारद्वाज मौजूद रहेंगे।
23 अक्टूबर से पहला राउंड हैदराबाद में होगा और अगला राउंड मुंबई में अगले महीने आयोजित होगा। 49 वर्षीय यह खिलाड़ी अपने नए कार्यभार में क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव और मुख्य कोच हेमंग बदानी के साथ मिलकर काम करेंगे। वह पहले तीन सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सहायक कोच के रूप में जुड़े थे और तब से कमेंट्री, कोचिंग और प्रशासनिक भूमिकाएं निभा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सप्ताह 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया गया। भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके 47 वर्षीय बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है। 2021 से 2023 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्षेत्ररक्षण कोच और फिर बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विजयभारद्वाज # आरसीबी # दिल्लीकैपिटल्स