इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- दो दिन में ही पता चल गया कि आज टेस्ट क्रिकेट किस स्थिति में है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- दो दिन में ही पता चल गया कि आज टेस्ट क्रिकेट किस स्थिति में है

5 months ago | 35 Views

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट नासिर हुसैन का मानना ​​है कि पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की त्वरित जीत से पता चलता है कि खेल का सबसे लंबा प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट आज किस मोड़ पर है। इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हरा दिया। मैच का नतीजा तीसरे दिन के पहले ही सेशन में निकल आया। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच को लेकर नासिर हुसैन ने कहा है कि मैच के पहले दो दिन में ही पता चल गया कि आज टेस्ट क्रिकेट किस स्थिति में है। 
 
नासिर हुसैन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए टीमों को तैयारी करने का ही समय नहीं मिल रहा है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, "उन दो दिनों ने मुझे यह पता चल गया कि टेस्ट क्रिकेट में हम कहां हैं। आप उनकी (वेस्टइंडीज) बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे सफेद गेंद के खेल में पिछड़ जाते हैं, आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने गेंदबाजी नहीं की है, आपके पास कम अनुभवी क्रिकेटर हैं और फिर आप टॉस हार जाते हैं और परिस्थितियां बहुत खराब हो जाती हैं और हर कोई कहता है, 'टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है'। इससे मुझे निराशा होती है, क्योंकि आपको टेस्ट मैचों को वह तैयारी देनी होती है, जिसके वे हकदार हैं, जो कहना बहुत आसान बात है, लेकिन आधुनिक समय में करना बहुत कठिन है।" 

अब देखना ये होगा कि क्या दूसरे मैच का परिणाम भी इसी तरह निकलेगा या फिर कोई प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। हुसैन ने कहा है कि सिर्फ वेस्टइंडीज से उनको दिग्गज नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड खुद कैरेबियाई दौरे पर या अन्य दौरों पर संघर्ष करती है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड भारत या ऑस्ट्रेलिया का दौरा करता है और खास तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, इसलिए यह सिर्फ वेस्टइंडीज की कहानी नहीं होनी चाहिए। इससे सिर्फ यह तथ्य सामने आता है कि टेस्ट-मैच क्रिकेट एक मुश्किल स्थिति में है और यह अपने आप खत्म होने वाला है। अगर आप इस पर ध्यान नहीं देगें और टीमें आकर ऐसा प्रदर्शन करेंगी तो हर कोई यही कहेगा कि मैंने कहा था, टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।"

.ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेटर का दावा- फेम और पावर ने विराट कोहली को बदल दिया है, लेकिन रोहित शर्मा...

#     

trending

View More