पूर्व चीफ सिलेक्टर ने अगारकर, गंभीर, रोहित को खूब लताड़ा, 100 परसेंट पुजारा को BGT खेलने…

पूर्व चीफ सिलेक्टर ने अगारकर, गंभीर, रोहित को खूब लताड़ा, 100 परसेंट पुजारा को BGT खेलने…

24 days ago | 5 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है और चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों को इसमें जगह नहीं मिली है। पुजारा को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने काउंटी क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं, इसके अलावा मौजूदा भारतीय टीम के बैटर्स कुछ खास फॉर्म में हैं नहीं। ऐसे में पुजारा की कमी ऑस्ट्रेलिया में कितनी खलेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि पुजारा को 100 फीसदी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा होना चाहिए था।

रेवस्पोर्ट्स पर एमएसके प्रसाद ने चेतेश्वर पुजारा के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने को लेकर कहा, ‘100 परसेंट… पुजारा को इस टीम में होना ही चाहिए था। खासकर तब जब हमारे कुछ बड़े प्लेयर्स की फॉर्म उतनी खास नहीं है। अगर सब बढ़िया फॉर्म में होते और हम यह मान चुके होते कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों से आगे बढ़ने का समय आ गया है, लेकिन हमें मौजूदा स्थिति देखनी चाहिए, स्टैट्स देखकर यह कहा जा सकता है कि इस टीम के साथ हम कई मैच जीत चुके हैं, लेकिन यहां खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता वाली बात है। अभी के टाइम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जो एक छोर पर डटकर खड़ा रह सकता है और लड़खड़ाई पारी को संभाल सकता है… पुजारा ऐसे ही खिलाड़ी रहे हैं। वह 35-36 साल के हैं, लेकिन वह अपने करियर के शानदार पड़ाव पर हैं, अच्छी फॉर्म में हैं। युवाओं को मौका देना अच्छी बात है, लेकिन जब भी पिच पर पुजारा जैसा खिलाड़ी खड़ा होता है, तो विरोधी टीम पर दबाव बढ़ता है। क्योंकि बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैंने पुजारा के आउट होने के बाद काफी खुश देखा है। मैं जानता हूं कि 2018 और 2021 में हमारे बैटर्स और बॉलर्स ने दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन हमने दोनों टेस्ट सीरीज पुजारा के दम पर जीती थी और इसके लिए हमें उन्हें शुक्रिया कहना चाहिए। इसलिए हमें उनका योगदान नहीं भूलना चाहिए। पुजारा जब क्रीज पर होते हैं, तो इससे ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों को काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है।’

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर्स विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और वहीं यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: BGT से पहले कोहली की फॉर्म दे रही टेंशन...क्यों पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर ने कही खरी-खरी?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गौतमगंभीर     # रोहितशर्मा    

trending

View More