भारत के खिलाफ सीरीज खेलते ही T20 इंटरनेशनल से रिटायर होंगे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह
2 months ago | 5 Views
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होते ही बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर महमूदुल्लाह इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 38 साल के महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले यह ऐलान किया। 38 साल के महमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में अच्छा खासा योगदान भी दे चुके हैं। ऑलराउंर महमूदुल्लाह बांग्लादेश की ओर से 50 टेस्ट, 232 वनडे और 139 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। महमूदुल्लाह ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट में क्रम से 2914, 5386 और 2394 रन बनाए हैं और 43, 82 और 40 विकेट निकाले हैं।
2007 में महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। सनत जयसूर्या, केविन पीटरसन, शोएब मलिक और स्टीव स्मिथ की तरह महमूदुल्लाह ने भी अपना करियर गेंदबाज के तौर पर शुरू किया था, लेकिन खुद को फिर बैटर ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित किया।
बांग्लादेश की ओर से वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड महमूदुल्लाह के नाम ही दर्ज है, जिन्होंने एडिलेड ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी, और बांग्लादेश को पहली बार नॉकआउट में पहुंचाया था। महमूदुल्लाह 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वह बांग्लादेश की ओर से वनडे इंटरनेशनल में ही खेलते हुए नजर आएंगे। 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2007 में केन्या के खिलाफ अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह इस फॉर्मेट में सबसे लंबे करियर के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर शाकिब अल हसन और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स का नाम आता है। महमूदुल्लाह का टी20 इंटरनेशनल करियर 17 साल 35 दिन लंबा है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हैट्रिक के लिए भारत को शेन वॉटसन ने बताया यह पैंतरा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#