वो 3 घंटे भूल जाइए...रोहित शर्मा के फौलादी इरादे, भारतीय खिलाड़ियों के बारे में हजम नहीं करेंगे ये बात

वो 3 घंटे भूल जाइए...रोहित शर्मा के फौलादी इरादे, भारतीय खिलाड़ियों के बारे में हजम नहीं करेंगे ये बात

1 month ago | 5 Views

कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में टीम के 46 रन पर आउट होने पर कहा कि ‘वे तीन घंटे’ भारतीय टीम की काबिलियत तय नहीं करेंगे और इस आधार पर उनके खिलाड़ियों के बारे में कोई भी निर्णय अनुचित होगा। भारतीय टीम ने बेंगलुरु में दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए 462 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतने में सफल रहा। रोहित ने कहा कि एक सत्र में खराब खेल से उनकी टीम की गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने और कठिन परिस्थिति से वापसी करने की क्षमता तय नहीं होगी।

'हम टेस्ट मैच हार गए लेकिन...'

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं देने जा रहा हूं क्योंकि वे तीन घंटे यह तय नहीं करेंगे कि यह टीम क्या है। आप जानते हैं कि उन तीन घंटों के बारे में सोचना और उस आधार पर खिलाड़ियों को आंकना अनुचित होगा।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘टीम में हमें सकारात्मक माहौल बनाए रखना जरूरी है। हमें दूसरी पारी में बल्ले से इस मैच में वास्तव में वापसी करने का एक तरीका मिल गया था। हम टेस्ट मैच हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए इस मैच बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं।’’

'सबकुछ खत्म नहीं हो गया है'

भारतीय कप्तान ने माना कि टीम ने ‘कुछ गलतियां’ की है लेकिन आगामी मैच से पहले घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मैच में छोटी-छोटी गलतियां की हैं और हमें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। इसका हालांकि यह मतलब नहीं कि सबकुछ खत्म हो गया है। हम पहले भी ऐसे मैच हार चुके हैं और उसके बाद हमने वापसी की है। इसलिए हम कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट के बारे में ज्यादा न सोचें।’’ रोहित ने कहा कि टीम का ध्यान 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक इकाई के रूप में मजबूत बने रहने पर है।

सरफराज खान से खुश रोहित

उन्होंने कहा, ‘‘अब, यह घबराहट में आए बिना माहौल को शांत बनाए रखने के बारे में है। यह महत्वपूर्ण है कि हम मजबूत रहें और कोशिश करें और देखें कि हम दूसरे मैच में कैसे जीत हासिल कर सकते हैं।’’ गर्दन में अकड़न के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल के स्थान पर टीम में आए सरफराज खान की बल्लेबाजी से रोहित काफी खुश हैं। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि एक समय हम मैच में आगे है। हमें ऐसा नहीं लगा कि हम 350 से पीछे हैं और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि शुभमन इस मैच से चूक गए। सरफराज ने उस मौके का फायदा उठाया और 100 रन बनाए। यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।’’

हार से नहीं बदलेगी मानसिकता

रोहित ने कहा कि भारत सिर्फ एक हार के बाद टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना नया आक्रामक रवैया नहीं बदलेगा। कप्तान ने कहा, ''हम एक मैच या एक सीरीज के आधार पर अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं। हम टेस्ट मैच हारने के डर से अपनी मानसिकता नहीं बदलने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह अपनी कोशिश जारी रखने के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम को यह संदेश देने के बारे में है कि हम दबाव में या मैच में पिछड़ नहीं रहे हैं। जब आप वास्तव में पीछे होते हैं, तो आप असाधारण चीजें करने की कोशिश करना चाहते हैं और बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं।'' रोहित ने कहा, ''हम ने हाल के कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे पता चलता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं और यह इसी तरह होने वाला है। हमने यहां (बेंगलुरु में) भी बेखौफ क्रिकेट खेला।''

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत में 24 साल बाद दिखा ये नजारा, पहला दिन 'गोल' मगर फिर भी बजा जीत का ढोल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More