1997 के बाद पहली बार किसी टीम ने बनाए 800 से ज्यादा रन, इंग्लैंड के खिलाफ घुटनों पर आया पाकिस्तान
2 months ago | 5 Views
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत लंबा है, लेकिन सिर्फ चार बार ही 800 से ज्यादा का स्कोर बना है। इनमें से भी तीन बार इंग्लैंड की टीम ने ये करिश्मा किया है। एक बार श्रीलंका की टीम 800 के पार गई है, लेकिन श्रीलंका एकमात्र टीम है, जिसने 900 से ज्यादा रन (952/6d) बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। वहीं, इंग्लैंड ने 1997 के बाद फिर से 800 रनों का आंकड़ा पार करके एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। इंग्लैंड की टीम ने मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी 823/7 पर डिक्लेयर की।
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 ओवर में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ एक ज्यादा ओवर खेला यानी 150 ओवर बल्लेबाजी की और 823 रन पर 7 विकेट खोने के बाद पारी की घोषणा कर दी। इस तरह इंग्लैंड के पास अब 267 रनों की बढ़त है। इस मैच में अभी भी करीब 130 ओवरों का खेल बाकी है। अगर इंग्लैंड ने 267 रनों से पहले पाकिस्तान को ऑल आउट कर दिया तो फिर इंग्लैंड को पारी से भी जीत मिलती है। अगर टीम समय रहते इससे आगे निकल जाती है और ढेर हो जाती है तो फिर इंग्लैंड को छोटा सा टारगेट भी मिल सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर
952/6 दिन - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
903/7 दिन - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
849 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
823/7 दिन - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*
790/3 दिन - वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958
मुल्तान की सपाट पिच पर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 3.73 के रन रेट से 149 ओवरों में 556 रन बनाने में सफल रही। अब्दुल्लाह शफीक ने 102, कप्तान शान मसूद ने 151 और आगा सलमान ने 104 रनों की पारी खेली। 82 रन सऊद शकील ने बनाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तिहरा शतक हैरी ब्रूक ने जड़ा और दोहरा शतक जो रूट के बल्ले से निकला। ब्रूक ने 317 और रूट ने 262 रन बनाए। 8 रन की पारी बेन डकेट ने खेली। इस तरह करीब साढ़े 5 के रन रेट ने इंग्लैंड ने 150 ओवरों में 823 रन बनाए और 7 विकेट खोए। ये इस मैच में हार जीत का अंतर भी पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाकिस्तान में इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, 700 का आंकड़ा किया पारHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !