चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा था पैट कमिंस के लिए भारत को BGT हराना! अब चोट के चलते ICC टूर्नामेंट खेलना मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा था पैट कमिंस के लिए भारत को BGT हराना! अब चोट के चलते ICC टूर्नामेंट खेलना मुश्किल

11 hours ago | 5 Views

अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सत्र में इस समस्या से जूझते नजर आए लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को 3-1 से जीत दिलाई।

बेली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कमिंस 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं।

उन्होंने ‘नाइन डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘अभी कुछ कह नहीं सकते। हमें इंतजार करना होगा और स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’’

इस चोट और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पैट कमिंस श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

बेली ने कहा, ‘‘पैट पैटरनिटी लीव पर हैं। उनके टखने में भी सूजन है लिहाजा उनका स्कैन कराया जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’’

पैट कमिंस के अलावा श्रीलंका दौरे पर जोश हेजलवुड का भी चयन नहीं हुआ है। हेजलवुड भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट से परेशान नजर आए, सीरीज के पांच में से तीन मैच उन्होंने चोट के चलते मिस किए।

हेजलवुड के श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं होने पर बेली ने कहा, ‘‘वह काफी मेहनत कर रहा है और उसकी चोट भी तेजी से ठीक हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिये वह समय पर फिट नहीं था लेकिन उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जायेगा।’’

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव बाहर…आकाश चोपड़ा ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # पैटकमिंस     # स्टीवस्मिथ    

trending

View More