बाढ़ बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, USA को मिल जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का टिकट

बाढ़ बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, USA को मिल जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का टिकट

3 months ago | 19 Views

T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज के दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने भले ही तीसरा मैच जीत लिया हो और एक मैच बाकी हो, फिर भी टीम के सुपर 8 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश नहीं, बल्कि बाढ़ पाकिस्तान की टीम का खेल खराब करने वाली है। यहां तक कि पाकिस्तान की टीम अगर अपना अगला मुकाबला जीत भी जाए, लेकिन कल यानी शुक्रवार 14 जून का दिन पाकिस्तान के लिए अहम है, क्योंकि इस दिन यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच शेड्यूल है। अगर ये मैच बारिश और बाढ़ की वजह से कैंसिल होता है तो फिर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

दरअसल, पाकिस्तान की टीम के खाते में तीन मैचों के बाद सिर्फ दो अंक हैं, जबकि यूएसए के खाते में तीन मैचों के बाद 4 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम ज्यादा से ज्यादा 4 अंक ही हासिल कर सकती है, जबकि यूएसए के पास 5 या 6 भी हासिल करने का मौका है। यूएसए के सुपर 8 में पहुंचने का पहला सिनेरियो तो ये है कि अगर यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश में धुल जाता है तो भी टीम सुपर 8 में पहुंच जाएगी। अगर यूएसए की टीम आयरलैंड को हराने में सफल होती है तो भी सुपर 8 की टिकट कंफर्म कर लेगी। वहीं, दोनों सिनेरियो में पाकिस्तान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो जाएगी। 

पाकिस्तान के सुपर 8 से बाहर होने की बात इसलिए भी हो रही है, क्योंकि फ्लोरिडा में 14 जून को यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच होना है और यहां बीते कई दिन से बारिश हो रही है। यहां तक कि गुरुवार तक करीब 20 इंच बारिश हो चुकी है और पूरे फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोगों के घुटनों तक पानी आ गया है और कार के पहिए डूब चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 14 जून को मैच होने की संभावना ना के बराबर है। इसके अलावा एक्यूवेदर की रिपोर्ट भी फ्लड एलर्ट पूरे एरिया में बता रही है और शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक है। 

ये भी पढ़ेंः t20 world cup: बिना यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग xi में लाए कैसे विराट कोहली को भेजें no-3 पर, मोहम्मद कैफ ने सुझाया एकदम अलग रास्ता

#     

trending

View More