4 घंटे फ्लाइट लेट, प्रैक्टिस के लिए नहीं मिला समय...ICC है अफगानिस्तान की हार की जिम्मेदार?

4 घंटे फ्लाइट लेट, प्रैक्टिस के लिए नहीं मिला समय...ICC है अफगानिस्तान की हार की जिम्मेदार?

2 months ago | 22 Views

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। ये मुकाबला त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार मिली। हार की वजह वैसे तो बल्लेबाजी रही, क्योंकि टीम 56 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि, इसके पीछे का असली कारण कुछ और था, जिसका जिक्र मैच शुरु होते ही इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर माइकल वॉन ने किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया था कि अफगानिस्तान की टीम को दो कारणों के चलते हार मिल सकती है। ऐसा ही हो भी गया।  

दरअसल, अफगानिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच से पहले माइकल वॉन ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा था, "तो अफगानिस्तान ने सोमवार की रात सेंट विन्सेंट में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। त्रिनिदाद के लिए उनकी फ्लाइट 4 घंटे लेट थी। इसलिए उनको प्रैक्टिस के लिए समय नहीं मिला और ना ही वे नई जगह से अभ्यस्त हो सके। मुझे डर है कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान का पूर्ण अभाव है।" इस तरह उन्होंने बिना नाम लिए आईसीसी पर निशाना साधा है, क्योंकि शेड्यूल आईसीसी ने बनाया है। 

आपको बता दें, वेस्टइंडीज के समय के अनुसार रात को 1 बजकर 9 मिनट पर मैच की आखिरी गेंद फेंकी गई थी। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी, सेमीफाइनल में पहुंचने का सेलिब्रेशन, फैंस का अभिवादन करने और अपने सामान को समेटने में अफगानिस्तान की टीम को कम से कम दो घंटे जरूर लगे होंगे। इसके बाद टीम होटल पहुंची होगी और आराम किया होगा। दोपहर को फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट चार घंटे लेट थी। ऐसे में देर रात फ्लाइट पहुंची और उनको प्रैक्टिस का समय नहीं मिला। अगले दिन उनको सेमीफाइनल मैच में उतरना पड़ा और ये टीम पर भारी पड़ गया। आपको याद होगा कि कई टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत में भी शेड्यूल पर सवाल खड़े किए थे। इस तरह अगर कहा जाए कि अफगानिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह आईसीसी का शेड्यूल है तो यह गलत नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका की जीत से गदगद हुआ एडेन मार्करम का दिल, पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर कही ये बात #     

trending

View More