भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन का पहला वीडियो आया सामने, जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी
3 months ago | 40 Views
भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा। इसके लिए भारतीय टीम ने जमकर तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई थी, जिसके बाद लगातार दो दिन से भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीन बहा रहे हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को ट्रेनिंग सेशन की वीडियो शेयर की है।
बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंचेगी। बांग्लादेश में अशांति और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के ठीक बाद आने वाले मेहमानों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने कई विकल्प आजमाएं थे और 4-1 से इंग्लैंड को धोया था।
खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था। नए कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट सीरीज है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है।
भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को सलाह देते हुए देखा गया कि स्टार बल्लेबाजों को गेंदबाजी किस तरह की जाए। मुंबई के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह भी नेट्स का हिस्सा हैं। तमिलनाडु के बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज एस अजीत राम ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया।
दूसरे दिन नेट्स पर तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल ने बुमराह और सिराज की प्रमुख तेज गेंदबाज जोड़ी से ज्यादा गेंदबाजी की। एक महीने के ब्रेक के बाद अब सीनियर बल्लेबाज लय में आने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पूरी तरह फिट नहीं हैं मोहम्मद शमी, कमबैक को लेकर दिया अपडेट, कहा- मुझे पता है लंबा समय हो गया है...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !