बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेशन, भारतीय खिलाड़ी कैसे बिता रहे समय; जानिए कब मिल सकती है गुड न्यूज
1 month ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका है। पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ चुका है। टीमें अभी तक मैदान पर नहीं उतरी हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कवर से ढकी हुई है। वही मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी खुद को एक्टिव रहने के लिए इनडोर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल मैदान पर नजर आए थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किट के साथ इंडोर नेट्स में गए और कुछ समय बिताया। लंच के बाद भी बारिश होने के आसार है, ऐसे में फैंस को अपने खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका था। हालांकि पहले दिन टॉस हुआ था और कुछ ओवर का मैच हुआ था लेकिन फिर दो दिन तक बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था। लेकिन अंतिम दो दिन में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं । इनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिए। भारत बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज भी हैं ।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ।
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, जैकब डफी , मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी
ये भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह आए कामरान गुलाम की स्टीव स्मिथ से होने लगी तुलना, नासिर हुसैन हुए इम्प्रेस