पहले रहे अनसोल्ड, फिर मफाका ने वसूली दोगुनी कीमत; पिछले साल था फ्लॉप शो

पहले रहे अनसोल्ड, फिर मफाका ने वसूली दोगुनी कीमत; पिछले साल था फ्लॉप शो

1 month ago | 5 Views

क्वेन मफाका ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में शानदार वापसी की है। पहले अनसोल्ड जाने के बाद मफाका को दोगुनी कीमत मिली। मफाका दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था, लेकिन पहले ही मैच में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली थी। मफाका ने अभी तक आईपीएल में मात्र दो मैच ही खेले हैं। दो मैचों में 89 रन खर्च करके वह मात्र एक ही विकेट ले सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर एक विकेट है।

दूसरे राउंड में क्वेन मफाका की बोली 75 लाख रुपए से शुरू हुई। राजस्थान रॉयल्स ने बोली की शुरुआत की। इसके बाद आरसीबी ने भी बिडिंग शुरू कर दी। आरसीबी ने बोली एक करोड़ रुपए तक पहुंचा दी। पिछले साल मफाका मुंबई इंडियंस के लिए रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे थे। आरसीबी ने बोली को 1.4 करोड़ तक पहुंचा दिया। हालांकि बाद में राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए की कीमत पर मफाका को अपने साथ जोड़ लिया।

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे को पहले कोई खरीदार नहीं मिल था। लेकिन नीलामी में लौटने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, मुंबई के शार्दूल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को खरीदार नहीं मिला।

गौरतलब है कि बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम द्वारा खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा। वहीं, दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा।

ये भी पढ़ें: RCB में बवाल की पूरी तैयारी? एक-दूसरे को कैसे बर्दाश्त करेंगे ये स्टार प्लेयर्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# आईपीएल     # अजिंक्यरहाणे     # वैभवसूर्यवंशी    

trending

View More