रणजी ट्रॉफी का पहला चरण हुआ समाप्त; पॉइंट्स टेबल में बड़ौदा, विदर्भ, हरियाणा और तमिलनाडु ने मारी बाजी
2 hours ago | 5 Views
Ranji Trophy Points Table 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले चरण का समापन हो गया है। इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जा रहा है। पहला चरण अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा तो वहीं दूसरे चरण के मुकाबले जनवरी और फरवरी में खेले जाएंगे। पहले चरण में सभी टीमों को 5-5 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें बड़ौदा, विदर्भ, हरियाणा और तमिलनाडु ने अपने-अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी। बता दें, रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कुल 32 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें 8-8 के चार ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप-ए में बड़ौदा का हल्ला
बड़ौदा ने पहले चरण में 5 में से 4 मैच जीतकर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है, उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे अधिक है। बड़ौदा के पहले चरण में 27 अंक है। वहीं जम्मू एंड कश्मीर की टीम 23 अंकों के साथ दूसरे तो मुंबई 22 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। ग्रुप-ए में टॉप-2 के लिए काफी रोमांचक रेस नजर आ रही है।
ग्रुप-बी में विदर्भ का जलवा
पहले चरण में सभी 32 टीमों में सबसे ज्यादा 28 अंक हासिल करने वाली टीम विदर्भ की ही है। टीम ने अभी तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं, वहीं एकमात्र अन्य मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम का नेट रन रेट भी इस दौरान कमाल का है। दूसरे पायदान पर हिमाचल प्रदेश 21 अंकों के साथ मौजूद है।
ग्रुप-सी में हरयाणा सबसे आगे
ग्रुप-सी में एकमात्र टीम हरियाणा ही है जो 20 पॉइंट्स के आंकड़े को छूने में कामयाब रही है। इस टीम ने अभी तक खेले 5 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरे नंबर पर केरल की टीम 18 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।
ग्रुप-डी में तमिलनाडु टॉप पर
पहले चरण के अंत तक तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच नंबर-1 की रेस थी। दोनों टीमों के पॉइंट्स अंत तक बराबर रहे, मगर तमिलनाडु ने बेहतर नेट रन रेट के चलते बाजी मारी।
ये भी पढ़ें: शे होप और एविन लुईस की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 19 ओवर में चेज किया ये विशाल स्कोर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रणजीट्रॉफी # हरियाणा