किरोन पोलार्ड के तूफानी छक्के से फीमेल फैन हुई इंजर्ड, मैच के बाद मांगी माफी और...

किरोन पोलार्ड के तूफानी छक्के से फीमेल फैन हुई इंजर्ड, मैच के बाद मांगी माफी और...

5 months ago | 28 Views

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के छक्के से एक फीमेल फैन चोटिल हो गई। अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2024 के दौरान ऐसा हुआ। किरोन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे थे। एमएलसी टूर्नामेंट के 19वें मैच में पोलार्ड ने एक तूफानी पारी खेली। किरोन पोलार्ड की इस दमदार पारी से गेंदबाज तो थर्राए ही, साथ में स्टेडियम में बैठे दर्शकों में भी खलबली मच गई, क्योंकि एक हिट लगाया था, जो छक्के के लिए गया, लेकिन वह गेंद एक फीमेल फैन को जा लगी। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने जो किया, वह दिल जीतने वाला काम था। 

किरोन पोलार्ड ने 12 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। इसी पारी के दौरान पोलार्ड के एक शॉट से फीमे फैन इंजर्ड हो गई। मैच खत्म होने के बाद किरोन पोलार्ड ने एमआई की उस फैन से मिले और और फैन से माफी मांगी। इतना ही नहीं, किरोन पोलार्ड ने अपनी कैप पर फीमेल फैन को ऑटोग्राफ भी दिया और उसके और उसके पति के साथ एक सेल्फी भी क्लिक कराई। इस तरह किरोन पोलार्ड ने चोट के दर्द को कुछ हद तक कम करने का काम किया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

कैरेबियाई दिग्गज के इस वीडियो को एमआई न्यूयॉर्क के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किरोन पोलार्ड ने अपने चिर परिचित अंदाज में ऑन साइड पर एक बेहतरीन सिक्स जड़ा। गेंद सीधा दर्शकों में जाकर गिरी और इससे एक महिला फैन के कंघे पर चोट लग गई। गेंद लगने के बाद महिला फैन दर्द में दिखी और काफी असहज नजर आई। हालांकि, मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने उनसे मुलाकात की माफी मांगी। यहां तक कि एमआई न्यूयॉर्क की इस फीमेल फैन ने किरोन पोलार्ड के छक्के की तारीफ भी की। 

ये भी पढ़ें: फ्यूचर में भारत की 3 अलग-अलग टीमें होंगी मैदान में? जानिए क्या है गौतम गंभीर का जवाब

#     

trending

View More