अफगानिस्तान की हार में भी फजलहक फारूकी कर गए बड़ा कारनामा, T20 वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की हार में भी फजलहक फारूकी कर गए बड़ा कारनामा, T20 वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 months ago | 22 Views

T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में भले ही साउथ अफ्रीका के हाथों अफगानिस्तान की टीम को हार मिली हो, लेकिन उनकी टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। टीम की हार के बावजूद वे इतिहास रचने में सफल हो गए। टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में फजलहक फारुकी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। 

फजलहक फारुकी अब एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जैसे ही उन्होंने ओपनर क्विंटन डिकॉक को चलता किया, वैसे ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया। 2021 के टी20 विश्व कप में उन्होंने 16 विकेट निकाले थे, लेकिन फजलहक फारुकी ने ये टूर्नामेंट 17 विकेटों के साथ समाप्त किया।

हालांकि, फजलहक फारुकी के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास है। वे इसी टी20 विश्व कप में 15 विकेट निकाल चुके हैं और इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही वे तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे, जबकि तीन विकेट लेने पर वे फजलहक फारुकी से आगे निकल जाएंगे। अजंता मेंडिस ने भी 15 विकेट टी20 विश्व कप में चटकाए हैं।

एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

17* - फजलहक फारूकी (अफ़गानिस्तान, 2024)
16 - वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका, 2021)
15 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 - वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 - अर्शदीप सिंह (भारत, 2024)

ये भी पढ़ें: india vs england live telecast: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल कितने बजे होगा शुरू? जियो सिनेमा पर नहीं यहां देखें लाइव #     

trending

View More