137 गेंद पर बिना खाता खोले नॉटआउट लौटा बाप, बेटे ने बनाए 71 गेंद पर चार रन, स्कोरकार्ड देखकर सिर चकरा जाएगा

137 गेंद पर बिना खाता खोले नॉटआउट लौटा बाप, बेटे ने बनाए 71 गेंद पर चार रन, स्कोरकार्ड देखकर सिर चकरा जाएगा

23 days ago | 11 Views

डर्बीशर काउंटी क्रिकेट लीग के डिवीजन-9 में मिकेलओवर क्रिकेट क्लब और डार्ले एबे क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जो हुआ, उसके बारे में दुनिया भर में बात की जा रही है। मिकेलओवर क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में चार विकेट पर 271 रन बनाए। सलामी बैटर मैक्स थॉमसन ने 128 गेंदों पर 186 रन ठोक डाले। इसके अलावा टिम रांस ने 35 गेंदों पर 35 रन बनाए। जवाब में डार्ले एबे क्रिकेट क्लब ने 45 ओवर में चार विकेट पर 21 रन बनाए। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। जीत के लिए मिकेलओवर क्रिकेट क्लब को डार्ले एबे क्रिकेट क्लब को ऑलआउट करना था, लेकिन इयान बेस्टविक तो कुछ और ही सोचकर आए थे। 

एक समय डार्ले एबे क्रिकेट क्लब ने 8 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इयान बेस्टविक और उनके बेटे थॉमस बेस्टविक ने मिलकर जो किया, वो सालों तक याद रखा जाएगा। दोनों ने मिलकर 208 गेंदों का सामना किया और इस दौरान महज चार रन बनाए। इयान बेस्टविक ने तो 137 गेंदें खेल डालीं और बिना आउट हुए लौटे, लेकिन उनके खाते में एक भी रन नहीं था। उनकी इस पारी के दम पर ही यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि मिकेलओवर क्रिकेट क्लब आसानी से मैच जीत जाएगा।

वहीं थॉमस बेस्टविक ने 71 गेंदों का सामना किया और इस दौरान चार रन बनाए और यह चार रन चौके से आए थे, इसका मतलब उन्होंने 70 डॉट गेंदें खेली। मिकेलओवर क्रिकेट क्लब के बॉलर्स इस दौरान काफी परेशान नजर आए। वहीं मैच ड्रॉ होने के बाद डार्ले एबे क्रिकेट क्लब ने ऐसे जश्न मनाया, जैसे मानो उन्होंने मैच जीत ही लिया हो। इयान बेस्टविक की बात करें, तो उन्होंने जो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उसे शायद ही कभी कोई तोड़ पाए।

ये भी पढ़ें: PCB चीफ ने कोच और कप्तान को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- इसका सिलेक्शन कमिटी से कोई लेना-देना नहीं है

#     

trending

View More