मुल्तान में तेज गेंदबाज खा रहे हैं मार...स्पिनर को आया बुखार...इंग्लैंड ने उड़ा रखे हैं पाकिस्तान के होश

मुल्तान में तेज गेंदबाज खा रहे हैं मार...स्पिनर को आया बुखार...इंग्लैंड ने उड़ा रखे हैं पाकिस्तान के होश

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान की टीम पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में फ्लैट पिच पर खेलकर अपनी हंसी उड़वा रही है, क्योंकि 556 बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने मैच के चौथे दिन पहले सेशन तक 100 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनकी टीम के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इस टीम के मुख्य स्पिनर अबरार अहमद बुखार के कारण गुरुवार 10 अक्टूबर को मैदान पर नहीं उतरे। बुखार के कारण एकमात्र रेगुलर स्पिनर टीम में नहीं है और पार्ट टाइम गेंदबाजों से पाकिस्तान को मजबूरन गेंदबाजी करानी पड़ रही है। तीनों तेज गेंदबाज (शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और आमिर जमाल) 100-100 से ज्यादा रन खर्च कर चुके हैं।

क्रिकबज के मुताबिक, इस बात की संभावना बहुत कम है कि वह इंग्लैंड की पहली पारी में कोई और भूमिका निभाएंगे, क्योंकि लेग स्पिनर को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन अबरार को इंग्लैंड के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने 21 ओवर फेंके थे। इस पारी में वे 35 ओवर फेंक चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के पार्ट-टाइम स्पिनर सलमान अली आगा, सैम अयूब और सऊद शकील ने बुधवार को मिलकर नौ ओवर किए, जिसमें आगा ने छह ओवर, सैम ने एक और शकील ने दो ओवर डाले।

पाकिस्तान ने इस टेस्ट के पहले दिन अपने दो अन्य स्पिनरों - नोमान अली और जाहिद महमूद को टीम से बाहर कर दिया था। मेजबान टीम ने इस सीरीज से पहले केवल पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी। बुखार के कारण वे मैदान से बाहर हैं तो उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं मिल सकता। कनकशन के तौर पर उनका सब्स्टीट्यूट मिल सकता है, लेकिन उनको मैदान पर सिर पर कोई चोट नहीं लगी तो वे बाहर ही रहेंगे। पहली पारी में वे गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जो टीम के लिए झटका है। हो सकता है कि इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी ही ना करनी पड़े।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने इंग्लैंड के लिए बनाया महारिकॉर्ड, 147 साल में पहली बार बना ये कीर्तिमान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More