तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दलीप ट्रॉफी में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दलीप ट्रॉफी में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

3 months ago | 25 Views

हरियाणा में जन्मे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दुलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इतिहास रच दिया है। अंशुल कंबोज ने अनंतपुर क्रिकेट ग्राउंड 'बी' पर दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में इंडिया बी के खिलाफ इंडिया सी के लिए खेलते हुए आठ विकेट हॉल लिया। कंबोज ने मैच के तीसरे दिन ही पांच विकेट ले लिए थे और फिर रविवार को उन्होंने तीन विकेट लेकर इंडिया बी की पारी का अंत किया।

तेज गेंदबाज कंबोज देबाशीष मोहंती (10/46) और अशोक डिंडा (8/123) के बाद दलीप ट्रॉफी में आठ विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। कंबोज ने बल्लेबाज नारायण जगदीसन (70) को आउट करने के बाद चार अन्य बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने मुशीर खान (एक) और सरफराज खान (16) को पगबाधा करने के बाद रिंकू सिंह (06) को ईशान किशन के हाथों कैच कराया, जबकि नीतिश कुमार रेड्डी दो रन बनाकर बोल्ड हो गए। चौथे दिन उन्होंने राहुल चाहर, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को आउट किया।

इस मैच से पहले कंबोज ने अपने पिछले 14 प्रथम श्रेणी मैचों में एक पारी में तीन से अधिक विकेट नहीं लिए थे। इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंडिया बी ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। दूसरी पारी में इंडिया सी की टीम ने 4 विकेट पर 128 के स्कोर पर पारी घोषित की। लेकिन मैच में रिजल्ट ना आने की वजह से मैच को ड्रॉ घोषित किया गया।

2024 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल डेब्यू से पहले, कंबोज ने केवल नौ टी20 मैच खेले थे। कंबोज ने एमआई के लिए तीन गेम खेले और दो विकेट लेने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें: क्या विराट की तरह बाबर भी छोड़ेंगे कैप्टेंसी? यूनुस खान ने पाकिस्तानी कप्तान को भारतीय खिलाड़ी से सबक लेने की दी सलाह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More