बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए प्रेसिडेंट बने फारूकी अहमद, नजमुल हसन की ली जगह
3 months ago | 22 Views
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के नए बोर्ड प्रेसिडेंट फारूकी अहमद बन गए हैं। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर रहे फारूकी ने नजमुल हसन को रिप्लेस किया है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हालात सामान्य नहीं हैं। रिजर्वेशन को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते बांग्लादेश में जमकर खूनखराबा हुआ और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। इन सबके बीच नजमुल हसन पहले ही अपना पद छोड़ने के लिए तैयार थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। पहला टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ, जहां खबर लिखे जाने तक टॉस भी नहीं हो सका है। रावलपिंडी में बारिश के चलते देरी हुई और इसके बाद गीली आउटफील्ड के चलते टॉस भी नहीं हो सका। इतना ही नहीं बिना टॉस हुए ही पहले दिन का लंच ब्रेक भी लिया जा चुका है। बीसीबी चीफ रहे नजमुल हसन बांग्लादेश के खेलमंत्री भी थे। 58 साल के फारूकी अहमद बांग्लादेश की ओर से कुल सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
फारूकी ने इस दौरान 15 की औसत से 105 रन बनाए हैं। जिसमें एक पचासा भी शामिल है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से वो पहले भी जुड़े रहे हैं। 2003 से 2007 तक और 2013 से 2016 तक वो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। दूसरे टर्म में उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही रिजाइन कर दिया था। दरअसल तब सिलेक्शन पैनल का विस्तार होने की बात हो रही थी और इसमें तीन मेंबर्स को शामिल किए जाने की बात हो रही थी, जो फारूकी को पसंद नहीं आई थी और इसी वजह से उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही रिजाइन कर दिया था।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब हो गई है एशेज के बराबर, मिचेल स्टार्क ने तर्क के साथ बताई वजह
#