
फैंस की बल्ले-बल्ले…कल खेले जाएंगे 3 वनडे मैच, इंडिया और पाकिस्तान समेत ये टीमें खेलेंगी मुकाबला
1 month ago | 5 Views
कल यानी बुधवार 12 फरवरी को क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा दिन है। दिनभर उनको वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की भरमार मिलने वाली है। एक या दो नहीं, बल्कि तीन वनडे इंटरनेशनल मैच एक ही दिन खेले जाने वाले हैं। सभी बड़ी टीमें हैं, जिनमें से पांच टीमें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम भी अपने-अपने मुकाबले में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम भी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलती हुई नजर आएगी। इन तीनों मैचों की टाइमिंग और डिटेल्स क्या हैं, वह जान लीजिए।
12 फरवरी को दिन का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जो दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है। ये मुकाबला श्रीलंका के टाइम के अनुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। उस समय भारत में भी सुबह के 10 ही बजे होंगे। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर को एक बजे से (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
वहीं, अगर दिन के तीसरे मुकाबले की बात करें तो ये पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जारी त्रिकोणीय वनडे सीरीज का आखिरी लीग मैच है, जो पाकिस्तान के समय के अनुसार 2 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में दोपहर के ढाई बजे होंगे। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच नॉकआउट है, क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। कराची में रेनोवेशन के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले भी होने हैं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की इस अप्रोच से खफा हैं जहीर खान, बोले- आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, यह आपको...