आखिरी दो ओवरों में फैंस की सांसें अटकी, कुछ ऐसा था अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

आखिरी दो ओवरों में फैंस की सांसें अटकी, कुछ ऐसा था अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

1 month ago | 5 Views

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दो विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर को संभाले रखा और टीम को शानदार जीत दिलाई। आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन टीम के पास सिर्फ दो विकेट शेष थे। बिश्नोई ने तिलक के साथ मिलकर टीम की नैया पार लगाई।

भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से ये लक्ष्य मुश्किल लग रहा था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले 19वां ओवर करने के लिए ओवर्टन को चुना, हालांकि उन्होंने तुरंत अपना निर्णय बदला और लियाम लिविंगस्टोन को गेंद थमा दी। उनके ओवर की शुरुआत दो गेंदों पर रन नहीं बने और अब भारत को 10 गेंद में 13 रन चाहिए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक ने दो रन बनाए। चौथी गेंद पर एक रन बना। पांचवीं गेंद पर बिश्नोई ने रिस्क लिया और चौका लगाया। अंतिम गेंद पर रवि बिश्नोई के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, हालांकि अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू का सहारा लिया लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और वह नॉट आउट रहे।

आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को सिर्फ 6 रन चाहिए थे। बटलर ने इस बार जेमी ओवर्टन को गेंद थमाई। जेमी के ओवर की पहली गेंद पर तिलक ने दो रन लिए। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर भारत को दमदार जाती दिलाई।

इंग्लैंड के 165 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। अभिषेक शर्मा (12) और संजू सैमसन (पांच) रन बनाकर आउट हुये। तीसरे विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। छठें ओवर में ब्राइडन कार्स ने सूर्यकुमार यादव (12) को आउटकर भारत को तीसरा झटका दिया।

इसके बाद ध्रुव जुरेल (चार), हार्दिक पंड्या (सात) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ऐसे संकट के समय वॉशिंगटन सुंदर ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। ब्राइडन कार्स ने वॉशिंगटन सुंदर (26) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल (दो) और अर्शदीप सिंह (छह) रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रवि बिश्नोई ने तिलक वर्मा का बखूबी साथ निभाया। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 72) रनों की पारी खेली। वहीं रवि बिश्नोई पांच गेंदों में (नौ) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछली 4 पारियों में कोई नहीं कर पाया आउट; निकाली गेंदबाजों की हेकड़ी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More