बाबर आजम से हमदर्दी जताने पर मुश्किल में घिरे फखर जमां, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस

बाबर आजम से हमदर्दी जताने पर मुश्किल में घिरे फखर जमां, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस

2 months ago | 5 Views

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से हमदर्दी जताने पर फखर जमां मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को फखर को कारण बताओ नोटिस थमाया है। पीसीबी ने बाबर, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार प्लेयर को पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। फखर ने बाबर को ड्रॉप करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण दिया था, जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद कभी ड्रॉप नहीं किया गया।

सीनियर क्रिकेटर फखर ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाए उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।'' फखर ने यह पोस्ट टीम की घोषणा से पांच मिनट पर शेयर की थी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने फखर को चयन समिति के फैसले पर कमेंट करने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनके पास अब पीसीबी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए सात दिन का समय है। इस कदम से फखर और बोर्ड के बीच दरार और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने पिछले महीने पीसीबी डायरेक्टर द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर अपनी निराशा जाहिर की थी। फखर ने कथित तौर पर शिकायत में कहा था कि पीसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन के निदेशक उस्मान वाहला ने खिलाड़ियों को टी20 लीग के लिए एनओसी देने में देरी की है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कमरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, आगा सलमान और जाहिद महमूद, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया के 'डबल डेंजर' से घबरा रहे कीवी, रचिन रविंद्र ने खोल दी पोल; बोले- दोनों लंबे समय तक...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More