बाबर आजम का साथ देकर बुरे फंसे फखर जमां, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से धोना पड़ा हाथ

बाबर आजम का साथ देकर बुरे फंसे फखर जमां, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से धोना पड़ा हाथ

23 days ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुरुष टीम के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की है, जिसमें 25 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शीर्ष स्तरीय अनुबंधों में बरकरार रखा गया है, जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह, टेस्ट कप्तान शान मसूद और अफरीदी को श्रेणी बी में रखा गया है। शाहीन अफरीदी को श्रेणी बी में डिमोट कर दिया गया है। पहले वह ए श्रेणी में थे। फखर जमा, इमाम उल हक और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया और पीसीबी ने वजह भी नहीं बताई है। हालांकि कई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है फखर जमां को बाबर आजम का सपोर्ट करना भारी पड़ गया है और अनुशासनहीनत के कारण उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया।

फखर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाया था। पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

फखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था, ‘‘ बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे विराट कोहली को एकादश से बाहर नहीं किया जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर अपने प्रमुख और पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम से बाहर करने का विचार कर रहे हैं तो इससे पूरी टीम में गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है। ‘पैनिक बटन (मूल चूल बदलाव)’ दबाने से बचने का अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।’’

रिपोर्ट के मुताबिक फखर जमां को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बाबर आजम को टीम से बाहर करने के फैसले पर खुले तौर पर आलोचना की सजा मिली है और उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया गया है। इसके अलावा पहली बार पांच उभरते खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिया गया है। जिसमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को वार्षिक केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है, जिनमें हसन अली, इफ्तिखार अहमद और सरफराज अहमद शामिल हैं।

पाकिस्तान केंद्रीय अनुबंध श्रेणियां श्रेणी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान।

श्रेणी बी: ​​शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शान मसूद (कप्तानी के अधीन)।

श्रेणी सी: अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, अबरार अहमद, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, नोमान अली (फिटनेस के अधीन), हारिस रऊफ, सईम अयूब।

श्रेणी डी: आमेर जमाल, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हुरैरा, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, उस्मान खान, इरफान खान, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, कामरान गुलाम।

ये भी पढ़ें: कोहली से बर्दाश्त नहीं हुई मैक्सवेल की ये हरकत, इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक; कंगारू ऑलराउंडर का खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More