Fact Check: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने की बात? यहां जानें सच
3 months ago | 26 Views
फैक्ट चेक न्यूज डेस्क !!! सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के मुताबिक, विराट और रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने का समर्थन किया है. हरि शंकर कुशवाह नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा- ''विराट कोहली ने कहा कि मुझे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने में कोई आपत्ति नहीं है, वह भी हमारे भाई की तरह हैं...'' वहीं, फेसबुक यूजर सचिन चौहान ने लिखा- ''रोहित शर्मा उन्होंने कहा, "मुझे पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. वह हमारे भाई जैसे हैं."
विराट और रोहित को लेकर ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसलिए हमने इस दावे की जांच करने का फैसला किया. सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च की मदद से विराट और रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने के बयान से जुड़ी खबर सर्च की। हालांकि हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा कोई बयान दिया हो. इसके बाद हमने विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक्स हैंडल भी चेक किए, लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला। आगे सर्च करने पर हमें एएनआई का बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। आईसीसी से इस मैच को दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने को कहा गया है. मामला साफ था कि विराट और रोहित ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए.
फैक्ट चेक से पता चला कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है. लोगों को ऐसे दावों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: Manu Bhaker Welcome Ceremony: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर देश लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, देखें सबसे पहला वीडियो
# Viratkohli # Rohitsharma # India