हार्दिक पांड्या को सांत्वना देने पहुंचे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के EX-क्रिकेटर- Video वायरल

हार्दिक पांड्या को सांत्वना देने पहुंचे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के EX-क्रिकेटर- Video वायरल

6 months ago | 17 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुंबई इंडियंस का ऐसा हाल होगा ये किसी ने सोचा नहीं होगा। आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ऑल-कैश डील करते हुए ट्रेड कर लिया। आईपीएल 2024 के आगाज से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप दी गई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने पहला मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गंवाया, फिर दूसरा मैच हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ गंवाया और फिर तीसरा मैच अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया। अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद मुंबई में भी फैन्स ने जमकर हार्दिक की हूटिंग की। हार्दिक पांड्या ने मैच में एक कैच भी टपकाया और इसके बाद उनके चेहरे पर निराशा भी साफ झलकी। हार्दिक को जिस तरह की हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है, वह देखकर काफी निराशा भी हो रही है। मुंबई इंडियंस वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच के बाद हार्दिक डगआउट में निराश बैठे थे और इस दौरान उनसे मिलने अंबाती रायुडू पहुंचे।

रायुडू मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने हार्दिक से कुछ देर बात की और इसके बाद उन्हें गले भी लगाया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि अंबाती यहां हार्दिक को ढांढस बंधा रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या की मुलाकात का यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'हम क्यों गिरते हैं? जिससे कि हम सीख सकें कि कैसे खुद को वापस खड़ा करना है।' अब देखना होगा कि क्या मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में धाकड़ वापसी कर पाता है, जिसके लिए उसे जाना जाता है।

इसे भी पढ़ेंः ipl 2024: कोई फर्क नहीं पड़ता कि...हरभजन सिंह ने rcb को दिखाया आइना, इस कमजोरी को लेकर किया आगाह

trending

View More