बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन सब कुछ खराब रहा, फिर भी संजय मांजरेकर ने क्यों की रोहित शर्मा की तारीफ? जानिए
2 months ago | 5 Views
बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन को अगर भारतीय क्रिकेट टीम या टीम फैंस याद रखेंगे तो मायूस होंगे। भारतीय टीम अपनी मेजबानी में महज 46 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पहली बार ऐसा था, जब टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर 50 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई। बल्लेबाजी में तो खराब दिन रहा ही, साथ ही साथ गेंदबाजी में भी भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें बेहतरीन इंसान बताया।
दरअसल, संजय मांजरेकर ने एक्स पोस्ट करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ इसलिए की, क्योंकि रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने पिच और परिस्थितियों को ठीक से पढ़ा नहीं। इसी वजह से न्यूजीलैंड को फायदा मिला और भारतीय टीम पहले दिन संघर्ष करती नजर आई। इस पर संजय मांजरेकर ने लिखा, "रोहित शर्मा की ईमानदारी और बड़े दिल की तारीफ़ करता हूं। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने पिच को ठीक से नहीं पढ़ा। किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। बेहतरीन इंसान!"
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। यहां तक कि टीम में तीन स्पिनर खिलाए थे। कप्तान को लगा कि पिच से एक सेशन मदद मिल सकती है और फिर थोड़ी बहुत स्पिन होने लगेगी। ऐसे में वे पहला सेशन निकाल देंगे और फिर आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसानी हो जाएगी, लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन, स्लो आउटफील्ड और फ्लड लाइट्स के ऑन होने की वजह से पहले सेशन में भारत की हालत खराब हो गई।
जैसे ही 9 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गिरा, वैसे ही एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। भारत ने 31.2 ओवर बल्लेबाजी की और सभी 10 विकेट खोए और सिर्फ 46 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि मैच हेनरी ने 5 विकेट लिए। 4 सफलता विल ओराउर्की को मिलीं।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, तीसरे दिन ध्रुव जुरेल संभालेंगे विकेटकीपर की जिम्मेदारी