सबकुछ आपके हाथ में नहीं होता, हार्दिक पांड्या के हाथों IPL कप्तानी गंवाने पर बोले रोहित शर्मा

सबकुछ आपके हाथ में नहीं होता, हार्दिक पांड्या के हाथों IPL कप्तानी गंवाने पर बोले रोहित शर्मा

4 months ago | 25 Views

Rohit Sharma Hardik Pandya: रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसी दौरान उन्होंने आईपीएल में हार्दिक पंड्या के हाथों कप्तानी गंवाई है। इसके बाद अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक को उपकप्तान बना दिया गया है। इसको लेकर रोहित ने बिल्कुल सधा हुआ जवाब दिया है। भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि सब कुछ आपके हाथ में नहीं होता। भारत के सबसे लोक्रपिय क्रिकेटरों में से एक रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने से कई लोग हैरान थे। उनके प्रशंसकों ने आईपीएल मुकाबलों के दौरान कुछ मैचों में पंड्या की हूटिंग भी की।

यह जीवन का हिस्सा
भारतीय कप्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देखिए, यह जीवन का हिस्सा है। हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती। यह एक शानदार अनुभव रहा। उनसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पंड्या के नेतृत्व में खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया था। रोहित ने कहा कि इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है। यह मेरे लिए अलग या नया नहीं है। रोहित ने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेला है।

इस आईपीएल में बोल रहा रोहित का बल्ला
सैंतीस वर्षीय रोहित को पिछले तीन सत्र के दौरान पर्याप्त रन नहीं बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन टूर्नामेंट के 17वें सत्र में वह बिलकुल अलग दिखे। रोहित ने कहा कि जो कुछ भी है आप उसके अनुसार चलते हैं और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे जो अपेक्षित है, उसे करने की कोशिश करते हैं। मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है। रोहित ने आईपीएल 2024 की 10 पारियों में अब तक 314 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पत्ता कटने के बाद रिंकू सिंह से मिले रोहित शर्मा, कप्तान ने जीता लाखों लोगों का दिल


trending

View More