सबका टाइम आएगा...अश्विन की भारतीय ड्रेसिंग रूम में आखिरी एंट्री तो देखिए, लियोन-कमिंस ने दिया स्पेशल गिफ्ट
3 hours ago | 5 Views
भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 38 वर्षीय अश्विन ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में ही लौट आएंगे। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी दो टेस्ट बाकी हैं। अश्विन जब आखिरी बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भावुक नजर आए। उन्होंने लोगों को गले लगाया। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का तो गला भर आया। अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एक इमोशनल स्पीच दी, जिसका वीडियो सामने आया है।
'सबका टाइम आएगा, यह मेरा समय'
बीसीसीआई ने अश्विन की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। स्पिनर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि क्या बोलूं। टीम हडल में बोलना आसान होता है। मेरे लिए यह वाकई एक भावुक पल है। ऐसा फील हो रहा है जैसे मैंने अभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। मैंने काफी लोगों का ट्रांजीशन देखा है। राहुल द्रविड़ पाजी और सचिन तेंदुलकर पाजी ने छोड़ा। सबका टाइम आता है और यह मेरा समय है। मैंने यहां पूरा लुत्फ उठाया है। मैंने कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए हैं, खासकर पिछले 4-5 सालों में। मैं अपने कुछ साथियों को पीछे छोड़ रहा हूं।'' उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया। अश्विन ने अंत में केक भी काटा। रोहित ने अश्विन को केक खिलाया।
लियोन-कमिंस ने दिया स्पेशल गिफ्ट
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। दरअसल, दोनों ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई जर्सी तोहफे के रूप में दी। अश्विन जब भारतीय ड्रेसिंग रूम में एंट्री करने जा रहे थे, तब लियोन ने उन्हें जर्सी थमाई। उनके साथ कमिंस भी थे। दोनों ने अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन की वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मैं मैदान पर ‘कमॉन ऐश, कमॉन ऐश, कमॉन ऐश’ मिस करूंगा।''
अश्विन 14 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 765 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट में 537 शिकार किए और 37 बार फाइफर अपने नाम किया। वह भारत के लिए दूसरे बसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने करियर में 619 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: सुपर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा ने मान ली अपनी गलती, अगले दो मैचों में करने वाले हैं ये काम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# नाथनलियोन # पैटकमिंस